Maa Baglamukhi: मां बगलामुखी की शरण में पहुंचे आदित्य धर और यामी गौतम, जानें हिमाचल के इस मंदिर का महत्व
Maa Baglamukhi Mandir: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में मां बगलामुखी प्राचीन मंदिर के धुरंधर (Dhurandhar) निर्देशक आदित्य धर और यामी गौतम ने मां के दर्शन किए, जिसकी सोशल मीडिया पर चर्चा है.

Maa Baglamukhi Mandir: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में मां बगलामुखी का प्राचीन मंदिर है, जोकि काफी प्रसिद्ध है. 10 महाविद्याओं में एक मां बगलामुखी के इस मंदिर को भारत के 108 प्राचीन मंदिरों में एक माना जाता है. आम लोगों के साथ ही नामचीन हस्तियां भी इस मंदिर में माता के दर्शन के लिए आते हैं. ऐसी मान्तया है कि, यहां आए अपने भक्तों की मुराद मां जरूरी पूरी करती हैं.
मां बगलामुखी की शरण में पहुंचे आदित्य धर और यामी गौतम
धुरंधर (Dhurandhar) फिल्म की सफलता के बाद निर्देशक आदित्य धर और यामी गौतम भी मां बगलामुखी की शरण में पहुंचे, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. मंदिर के आधिकारिक इंस्टाग्राम पर भी यामी और आदित्य की फोटो साझा की गई है. दंपति पीली रंग की चुनरी ओढ़कर हाथ जोड़े हुए मंदिर के बाहर नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
मां बगलामुखी मंदिर का महत्व
मां बगलामुखी का नाम दो संस्कृत शब्दों बगला और मुखी का मेल है, जिसका अर्थ है दुल्हन और चेहरा. मंदिर के महत्व को लेकर एक पौराणिक कथा काफी प्रचलित है, जिसके अनुसार, सतयुग में एक बार तूफान आया था.
इस भयंकर तूफान से पृथ्वी भी संकट में आ गई थी. भगवान शिव ने विष्णु से कहा कि, समाधान के लिए देवी शक्ति की सहायता मांगो. देवी को प्रसन्न करने के लिए भगवान विष्णु ने हरिद्रा सरोवर के किनारे तपस्या की. उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर देवी पार्वती बगलामुखी के रूप में प्रकट हुई और तूफान को शांत कर दिया.
एक मान्यता यह भी है कि, सतयुग में रावण युद्ध से पहले भगवान राम ने भी यहां मां बगलामुखी के दर्शन किए थे. इसलिए ऐसी मान्यता है कि, देवी बगलामुखी हर समस्या से निजात दिलाती है.
मां बगलामुखी को पसंद है पीला रंग
मां बगलामुखी को पीला रंग अत्यंत प्रिय है. इसलिए मंदिर का रंग और मां का श्रृंगार पीले रंग का होता है. भक्त भी आमतौर पर पीले रंग के कपड़े ही पहनकर दर्शन के लिए आते हैं. मां को पीले लड्डुओं का भोग भी लगाया जाता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.a
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























