Chanakya Niti: स्त्रियां इन 3 लोगों से बचकर रहे, इनका साथ कर देता है जीवन बर्बाद
Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य के अपनी नीतियों में कुछ ऐसे लोगों का जिक्र किया है जिनसे हर लड़की को जितनी हो सके दूरी बनाकर रखनी चाहिए, नहीं तो छवि को नुकसान हो सकता है.

Chanakya Niti: हिंदू धर्म ईश्वर के बाद स्त्रियों को सबसे ऊंचा स्थान दिया गया है. शास्त्रों में स्त्रियों की महिमा और गुणों का उल्लेख मिलता है. आचार्य चाणक्य ने भी स्त्रियों के गुणों की चर्चा की है. स्त्रियां समाज और राष्ट्र को नई दिशा प्रदान करती हैं तथा देश के विकास में अपना विशेष योगदान प्रदान करती हैं.
आज के दौर में एक तरफ जहां स्त्रियां आसमान छू रही हैं तो वहीं कुछ जगह पर उन्हें समानता नहीं मिलती है. स्त्रियों के लिए उनकी पहचान, आबरू, मान-सम्मान सबसे अहम होता है. ऐसे में चाणक्य ने बताया है कि लड़कियों और महिलाओं को किन लोगों से सावधान रहना चाहिए.
चालबाज और झूठे बोलने वाले
रिश्तों में सच्चाई की अहम भूमिका होती है, लेकिन झूठे लोग सिर्फ धोखा देने के लिए होते हैं. चाणक्य के अनुसार जो व्यक्ति हमेशा झूठ बोलता है, उस पर कभी भरोसा नहीं करना चाहिए. ऐसे लोग अपनी सुविधा के लिए किसी भी समय झूठ का सहारा लेते हैं.
वैसे तो ये बात सभी पर लागू होती है लेकिन स्त्रियों को रिश्ते, दोस्त बनाते समय इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए, क्योंकि ऐसे लोग कभी किसी के सगे नहीं होते हैं. मीठी बातें करके आपका भरोसा जीतते हैं, लेकिन मौका मिलते ही धोखा देते हैं. ऐसे लोगों के व्यवहार पर गौर करें और समय रहते उनसे दूरी बना लें.
कंट्रोल करने वाले
ये कड़वी सच्चाई है लेकिन आज भी पुरुष कई जगह स्त्रियों को अपने कंट्रोल में रखना चाहते हैं. चाणक्य नीति में उन लोगों को काफी खतरनाक बताया गया है, जो आपकी आजादी छीनने की कोशिश करते हैं. ऐसे लोग आपके स्वाभिमान को चोट पहुंचाते हैं.
जब कोई बार-बार हावी होने की कोशिश करता है तो महिलाएं अपना वर्चस्व खो देती हैं और दूसरों के कहे अनुसार ही अपना जीवन यापन करने लगती है. ऐसे में आपका कॉन्फिडेंस खत्म हो सकता है और अपने लक्ष्य से भटक सकती हैं. चाणक्य के अनुसार स्त्रियों के अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट से कभी समझौता नहीं करना चाहिए.
लालची
जो सिर्फ अपना फायदा देखते हैं वो अपने हित के लिए दूसरे से रिश्ते बनाते हैं. चाणक्य के अनुसार स्त्रियों को ऐसे लोगों से नाता नहीं रखना चाहिए. ये लोग पैसे, पद के लिए आपके साथ होने का झूठा दावा करते हैं. ये मुसीबत में कभी साथ नहीं होते हैं. ऐसे में सिर्फ उन लोगों को टाइम दें जो आपकी वैल्यू करते हों.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























