Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि में भक्तों के लिए श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक है माता चामुंडा देवी मंदिर
Chaitra Navratri 2025: कासगंज के 124 वर्ष पुराने मां चामुंडा मंदिर में नवरात्रि पर भक्तों की भीड़ उमड़ी. पूजा के दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात रही, श्रद्धालु दूर-दराज से दर्शन को पहुंचे.

Chaitra Navratri 2025: कासगंज जनपद मुख्यालय पर माता चामुंडा देवी का मंदिर नवरात्रि में भक्तों के लिए विशेष श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक बना रहता है. आज नवरात्री की शुरुआत पर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम सम्वत 2082 को नवरात्रि में पहले दिन मां चामुंडा देवी मंदिर में शैलपुत्री की पूजा अर्चना हुई.
चैत्र नवरात्रि के पहले दिन कासगंज शहर के सोरों गेट पर स्थित प्राचीन 124 साल पुराना मां चामुंडा मंदिर पर हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी है. महिला, पुरुष, बच्चे सभी श्रद्धा भाव से नवरात्री के दिनों में और प्रत्येक सोमवार को यहां दूर दराज से पहुंच कर पूजा अर्चना करते हैं. आज पहले दिन बड़ी संख्या मर भक्त लगातार मंदिर में पहुंचकर मां चामुंडा पर जल चढ़ाकर पूजा अर्चना करते हुए नजर आए.
इस मंदिर के पुजारी अनेक सिंह बताते हैं कि मान्यता है कि इस मंदिर पर जो भक्त अपनी मनोकामना मांगता है वह पूर्ण होती है. यहां से कोई भी भक्त खाली हाँथ नहीं लौटता. यही कारण है कि कासगंज और आस पास के कई जनपदों से श्रद्धालु यहां आते है और मां चामुंडा से पूजा अर्चना के बाद मन्नत मांगते हैं. उनकी सबकी मनो कामनाएं पूर्ण होती हैं.
आज पहले दिन से ही भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंदिर परिसर में पुलिस फोर्स की भी तैनाती की गई है. कासगंज शहर का प्राचीन मां चामुंडा मंदिर करीब 124 वर्ष पुराना है और इस मंदिर में पीपल के पेड़ की जड़ में मां चामुंडा का वास है. यहां पीपल के पेड़ की जद से मां के चरण निकले हैं. 124 वर्ष पूर्व 1901 में यहां तरौरा क्षेत्र में पीपल के पेड़ की जड में माता चामुंडा के चरण निकले हुये दिखाई दिये. इसी समय यहां मंदिर की स्थापना कर दी गयी जिसने वर्तमान में भव्य रूप धारण कर लिया है.
आज से शुरू हुये नवरात्र में चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की मंदिर पर पूजा अर्चना करने के लिए कासगंज जनपद के अलावा अन्य जनपदों से भी ग्रामीण क्षेत्र से हजारों की संख्या में भक्त पूजा अर्चना करने पहुंच रहे हैं. वहीं मंदिर में पूजा करने के लिए सेकड़ो की संख्या में भक्तो की भीड़ उमड़ी है. भक्त लाइन में लगकर मां चामुंडा की पूजा अर्चना कर जल चढ़ाते हुए नजर आए.
भक्तों की सुरक्षा को लेकर मंदिर परिसर में पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है. जिला अधिकारी कासगंज मेधा रूपम एवं एसपी कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन में नवरात्रि के दिनों में यहां विशेष पुलिस व्यवस्था की गयी है. बेरिकेटिंग आदि लगायी गयी है ताकि श्रद्धालुओं को आने जाने और पूजा अर्चना करने में कोई समस्या न हो.
ये भी पढ़ें: देवास में मां तुलजा भवानी और मां चामुंडा मंदिर में चैत्र नवरात्रि की खास तैयारी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















