Aaj ka Panchang 7 September Live: सुख- समृद्धि के लिए आज पिठोरी अमावस्या पर जरूर करें ये उपाय
Aaj ka Panchang Today 7 September Pithori Amavasya Live Updates: पिठौरी अमावस्या का व्रत भाद्रपद मास की अमावस्या तिथि को रखा जाता है. भाद्रपद अमावस्या आज सुबह 6 बजकर 21 मिनट तक रहेगी.

Background
Aaj ka Panchang Today 7 September Pithori Amavasya Live Updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज भाद्रपद मास की अमावस्या तिथि और मंगलवार दिन है. आज 7 सितंबर 2021 है. भाद्रपद अमावस्या को पिठौरी अमावस्या या कुश ग्रहणी अमावस्या भी कहते हैं. इस अमावस्या को कुश को संग्रहित करने का विधान है. इस तिथि को संग्रहीत किये गए कुश का इस्तेमाल करने से अति मंगलकारी फल प्राप्त होता है. हिंदू धर्म में कुश घास का महत्व इस लिए बहुत है क्योंकि इसके बिना कोई भी मांगलिक और धार्मिक कार्य पूरा नहीं हो सकता है.
इसके अलावा इस दिन अर्थात पिठोरी अमावस्या को पितरों की शांति के लिए तर्पण किया जाता है. इतना ही नहीं, इस दिन दान आदि का भी विशेष महत्व हैं. कहते हैं इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और संतान प्राप्ति के लिए व्रत रखती हैं.
आज मंगलवार का दिन भगवान हनुमान जी को समर्पित होता है. इस दिन हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए. इसके साथ ही हनुमान चालीसा, सुन्दर कांड का पाठ करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से हनुमान जी अपने भक्तों का संकट काट देते हैं.
जरूर करें ये उपाय
- आज अमावस्या के दिन चीटियों को आटा में चीनी मिलाकर खिलाएं. इससे आपके सभी पाप दूर हो जाते हैं.
- पिठोरी अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करें तथा घी का दीपक जलाएं. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जा सकती है. मान्यता है कि ऐसा करने से आपकी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है. सभी रोग दूर हो जाते हैं.
अमावस्या तिथि का महत्व
हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि का विशेष महत्व है. अमावस्या को पवित्र नदी में स्नान करके पितरों के निमित्त दान, तर्पण, पिंडदान, श्राद्ध कर्म आदि किए जाते हैं. आज भाद्रपद मास की अमावस्या है. इसे कुश ग्रहणी या पिठोरी अमावस्या कहते हैं. इस दिन महिलाएं व्रत रखकर पति के दीर्घायु होने एवं वैवाहिक जीवन के सुखमय और शांति के लिए भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा करती हैं. आज मंगलवार है इस दिन आप संकटमोचन हनुमान जी की भी आराधना कर सकते हैं. उनकी कृपा से आपके सभी कार्य बिना बाधा के पूरे होंगे. त्रिपुष्कर योग भी बन रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























