एक्सप्लोरर
25 मई 2020 का पंचांग, आज है तृतीया की तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहु काल
Aaj Ka Panchang: पंचांग 25 मई 2020 के अनुसार आज बुध ग्रह राशि परिवर्तन हो रहा है. चन्द्रमा मिथुन राशि में आ रहे हैं. इस दिन शुभ कार्य अभिजित मुहूर्त में करें. दिशा शूल पूर्व है.

Panchang: पंचांग 25 मई 2020 के अनुसार इस दिन मृगशिरा नक्षत्र है. सोमवार को तृतीया तिथि का समय 25 बजकर 20 मिनट तक है. इस दिन धृति योग है. पंचांग के अनुसार क्या है आज विशेष आइए जानते हैं. Panchang In Hindi: दिनांक: 25 मई 2020 (Panchang 25 May 2020) विक्रमी संवत्: 2077 मास अमांत: ज्येष्ठ मास पूर्णिमांत: ज्येष्ठ पक्ष: शुक्ल वार: सोमवार आज का व्रत और त्योहार: महाराणा प्रताप जयंती तिथि: तृतीया - 25:20:01 तक नक्षत्र: मृगशिरा - 06:10:13 तक करण: तैतिल - 13:14:31 तक, गर - 25:20:01 तक योग: धृति - 05:54:24 तक, शूल - 29:04:17 तक सूर्योदय: 05:25:23 AM सूर्यास्त: 19:10:58 PM चन्द्रमा: मिथुन ऋतु: ग्रीष्म राहुकाल: 07:08:35 से 08:51:47 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है) शुभ मुहूर्त का समय - अभिजित मुहूर्त: 11:50:39 से 12:45:42 तक दिशा शूल: पूर्व अशुभ मुहूर्त का समय - दुष्टमुहूर्त: 12:45:42 से 13:40:44 तक, 15:30:49 से 16:25:51 तक कुलिक: 15:30:49 से 16:25:51 तक कालवेला / अर्द्धयाम: 10:00:35 से 10:55:37 तक यमघण्ट: 11:50:39 से 12:45:42 तक कंटक: 08:10:30 से 09:05:32 तक यमगण्ड: 10:34:59 से 12:18:11 तक गुलिक काल: 14:01:22 से 15:44:34 तक Weekly Festival (25 May To 31 May): इस हफ्ते जानें कब है महाराणा प्रताप जयंती, विनायक चतुर्थी, स्कन्द षष्ठी और दुर्गाष्टमी
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























