एक्सप्लोरर
ऐसे बच्चे जल्दी सीख जाते हैं भाषा और होते हैं ज्यादा बेहतर!

न्यूयॉर्क: प्रीमैच्योर डिलीवरी से जन्मे बच्चे लैग्वेंज और काग्निटिव स्किल्स को सीखने में सामान्य बच्चों की तुलना में ज्यादा बेहतर होते हैं. ये हम नहीं कह रहे बल्कि एक रिसर्च में ये बात सामने आई है. क्या कहती है रिसर्च- शोधकर्ताओं ने एक रिसर्च में पाया कि प्रीमैच्योर डिलीवरी से पैदा हुए बच्चों ने लैग्वेंज और फीलिंग्स को लेकर जल्दी रिलेशन डवलप किया. रिसर्च में ये भी खुलासा हुआ कि इस तरह के बच्चों की भाषा में मजबूत पकड़ विकसित होती है. क्या कहते हैं एक्सपर्ट- अमेरिका के इलिनोइस के नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के सांद्रा वाक्समान ने कहा कि इस रिसर्च से यह शिुशुओं के जल्द अनुभव करने की भूमिका को समझने और भाषा के संपर्क, इसकी परिपक्वता स्थिति को जानने में मदद करती है. कैसे की गई स्टडी- शोधकर्ताओं की टीम ने सही समय पर पैदा हुए और प्रीमैच्योर एक ही उम्र वाले बच्चों की तुलना की. इसमें भाषा और वस्तु वर्गीकरण के बीच उनके संबंध के विकास की स्टडी की गई. इस स्टडी को ऑनलाइन मैग्जीन 'डेवेलपमेंटल साइंस' में पब्लिश किया गया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Source: IOCL
























