Kargil Vijay Diwas 2025 Wishes: इस तरह दें वीरों को श्रद्धांजलि, भेजें देशभक्ति से भरे संदेश और कोट्स
Happy Kargil Vijay Diwas 2025 Wishes: 1999 में मई से जुलाई के बीच पाकिस्तान की सेना ने चुपचाप कारगिल की पहाड़ियों पर कब्जा कर लिया था. इसके बाद भारत ने ऑपरेशन विजय नाम से एक बड़ा सैन्य अभियान चलाया.

26 जुलाई का दिन हर भारतीय के लिए गर्व और देशभक्ति का प्रतीक है. यही वो तारीख है जब हमारे वीर जवानों ने पाकिस्तान की सेना को करारा जवाब दिया था और दुश्मनों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया था. इसके बाद कारगिल की चोटियों पर भारत का तिरंगा फिर से लहराया था. इस खास मौके को देश कारगिल विजय दिवस के रूप में हर साल मनाता है. इस दिन की बात आते ही हर भारतीय के दिल में देशभक्ति की लहर दौड़ जाती है और आंखों के सामने शहीदों की कुर्बानियों की सामने आने लगती हैं. ऐसे में आज हम आपको बताते है कि आप इस साल कारगिल विजय दिवस पर वीरों को श्रद्धांजलि किस तरह दें और इस दिन पर कौन से देशभक्ति से भरे संदेश और कोट्स भेजें.
क्या हुआ था कारगिल युद्ध में?
साल 1999 में मई से जुलाई के बीच पाकिस्तान की सेना ने चुपचाप कारगिल की पहाड़ियों पर कब्जा कर लिया था. इसके बाद भारत ने ऑपरेशन विजय नाम से एक बड़ा सैन्य अभियान चलाया. जिसमें करीब 60 दिनों तक चले इस युद्ध में भारत ने वीरता और साहस की मिसाल पेश करते हुए दुश्मनों को पीछे धकेल दिया. इस युद्ध में करीब 527 भारतीय सैनिक शहीद हुए और 2000 से ज्यादा घायल हुए. 26 जुलाई को भारतीय सेना ने पूरी तरह से जीत हासिल की और कारगिल की चोटियों पर तिरंगा फिर से लहरा दिया. इसलिए 26 जुलाई को हर साल हम उन वीर जवानों को याद करते हैं जिन्होंने अपने इस लड़ाई में भी देश को सुरक्षित रखा.
देशभक्ति भरे संदेश और कोट्स
1. वतन पर मिटने वालों का यही निशान होता है,
सिर पर पगड़ी, और कंधे पर तिरंगा कफन होता है
2. खून वतन के शहीदों का रंग लाया है,
उछल रहा है जमाने में नाम-ए-आजादी
3. दिलों में हौसले का तूफान लिए फिरता हूं,
मैं हिंदुस्तान हूं, पानी से भी दिए जलाने का हुनर लिए फिरता हूं
4. देशभक्ति की तमन्ना ही अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजू-ए-कातिल में है
5. तिरंगा फहराएंगे, शहीदों को सिर झुकाएंगे
जय हिंद जय भारत! जय कारगिल के वीर जवान
6. देशभक्तों की चिताओं पर हर साल लगेंगे मेले
मां के चरणों में जो सोया, वो कारगिल का सैनिक था
7. मरना है मुझे मेरे वतन में, लौटूंगा तिरंगे के कफन में
तिरंगा है मेरी जान, कभी नहीं होने दूंगा इसका अपमान
कैसे मनाएं कारगिल विजय दिवस?
1. शहीदों को श्रद्धांजलि दें, सोशल मीडिया पर पोस्ट करें और शहीदों को याद करते हुए फोटो, संदेश और कोट्स शेयर करें.
2. इस खास दिन पर बच्चों को और उन सभी लोगों को बताएं कि इस दिन का महत्व क्या है और वीरों की कहानियां सुनाएं.
3. स्कूल-कॉलेज में स्पीच या कार्यक्रम करें,जिसमें देशभक्ति कविताएं, नाटक या झांकियां दिखाएं.
4. शहीदों को श्रद्धांजलि देने का अच्छा तरीका, दीप जलाएं या मौन रखें
5. फौजी परिवारों का सम्मान करें, जो आज भी अपने अपनों की शहादत को जी रहे है.
यह भी पढ़े : आजादी के बाद इतने साल तक आम आदमी घर पर नहीं फहरा सकता था तिरंगा, जानिए कैसे मिला यह अधिकार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















