Kajal Aggarwal का Cool एंड Casual Look है इतना परफेक्ट कि एक ही बार में आ जाएगा दिल
साउथ सेंसेशन एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) की खूबसूरती और स्टाइल के करोड़ों दीवाने हैं. उनकी सिंपल लेकिन शानदार लुक हमेशा ही फैंस को पसंद आता है...

Kajal Aggarwal Casual Look: साउथ की जानी-मानी स्टार काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) की खूबसूरती हमेशा से ही चर्चा में रही है. कह सकते हैं कि काजल (Kajal Aggarwal) ने अपने स्टाइल से कभी भी फैंस को निराश नहीं किया. काजल (Kajal Aggarwal) अपने क्लासी लुक के लिए जानी जाती हैं. कह सकते हैं कि वो उन एक्ट्रेस में शामिल हैं जिनके लिए स्टाइल में कम्फर्ट होना बेहद जरूरी है. काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) को शीक लुक्स कैरी करना अच्छा लगता है. उनके ऑउटफिट्स में एलिगेंस और ग्रेस का परफेक्ट बैलेंस दिखाई देता है. शायद यही वजह से कि लाखों लोग उन्हें फैशन के मामले में अपनी प्रेरणा मानते हैं और उन्हें फॉलो करते हैं. इंडियन और वेस्टर्न हर लुक में एक्ट्रेस अपना बेस्ट देती हैं.
View this post on Instagram
काजल ने एक पर्पल कलर की मिनी ड्रेस का चुनाव किया जिसमें बैलून स्टाइल लॉन्ग स्लीव्स थी जो उनके आउटफिट को और खास बना रही थीं. सिल्वर हील्स और न्यूड मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने इस शानदार लुक को कैरी किया था.
View this post on Instagram
कुछ समय पहले ही काजल ने अपने इंस्टाग्राम पर इस लुक को शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अमेरिकन फेमस फैशन डिज़ाइनर Michael Kors की पीच पिंक रफल ड्रेस को कैरी किया था. ड्रेस में ए-लाइन पैटर्न वाला बॉडीफिट सिल्हूट था. नो मेकअप लुक और छोटे हूप्स ने उनके लुक को पूरा किया था.
View this post on Instagram
इस ब्लश पिंक सूट में काजल की सादगी आपका भी दिल जीत लेगी. उन्होंने इस सिंपल सूट को मैचिंग दुपट्टे के साथ कैरी किया था. खूबसूरत ईयररिंग्स को मैचिंग हील्स के साथ उन्होंने अपने लुक को परफेक्ट टच दिया था.
यह भी पढ़ेंः
खतरों के खिलाड़ी 11 की कंटेस्टेंट अनुष्का सेन ने मनाया 19वां जन्मदिन, पैरंट्स दिया ये खास तोहफा
Source: IOCL























