मोतियाबिंद होने के तुरंत बाद करानी होती है सर्जरी? जान लीजिए जवाब
Cataract Surgery : मोतियाबिंद आंखों में होने वाली एक परेशानी है, जिसकी वजह से आंखों की दृष्टि धुंधली होने लगती है। आइए जानते हैं मोतियाबिंद होने के तुरंत बाद सर्जरी की जरूरत होती है या नहीं?

Right Time to Have Cataract Surgery : मोतियाबिंद आंखों में होने वाली काफी आम समस्या है, जो अधिकतर लोगों को उम्र बढ़ने के साथ प्रभावित करती है. इस स्थिति से जूझ रहे लोगों की आंखों के लेंस पर धुंधलापन आ जाता है, जिसकी वजह से उनकी नजरें कमजोर होने लगती हैं. ऐसे में अगर आंखों में किसी तरह की परेशानी महसूस होती है, तो तुरंत जांच की जरूरत होती है. लेकिन सवाल यह है कि क्या मोतियाबिंद का पता लगने के तुरंत बाद सर्जरी करानी होती है? अगर आपके मन में भी यह सवाल है, तो इस लेख में हम आपको इसका जवाब देंगे. आइए जानते हैं मोतियाबिंद का पता चलते ही तुरंत सर्जरी करवाना जरूरी है या नहीं?
क्या मोतियाबिंद होने के तुरंत बाद सर्जरी करानी चाहिए?
आंखों से जुड़ी समस्याओं को नजरअंदाज करने से बचना चाहिए. लेकिन अगर आपको मोतियाबिंद का पता चला है, तो इसकी सर्जरी तुरंत कराने की जरूरत नहीं होती है. डॉक्टर्स और कई एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर मोतियाबिंद होने के बाद भी आपकी रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित नहीं हो रही है और अच्छी तरह से देख पा रहे हैं, तो इस स्थिति में आप सर्जरी टाल सकते हैं.
हालांकि, डॉक्टर आमतौर पर शुरुआती स्टेज में चश्मा बदलने, सही रोशनी में पढ़ने और आंखों की देखभाल करने की सलाह देते हैं. लेकिन अगर मोतियाबिंद इतना बढ़ जाए कि आपकी रोजमर्रा की जिंदगी और कामकाज प्रभावित हो रही है, तो ऐसी स्थिति में सर्जरी करवाना आपके लिए सही होता है.
कब करानी चाहिए मोतियाबिंद की सर्जरी?
अब सवाल यह है कि आखिर मोतियाबिंद की सर्जरी कब करानी चाहिए? तो आपको बता दें कि जब आपकी दृष्टि इतनी धुंधली हो जाए कि आप रोजमर्रा के काम करने में असमर्थ हो जाएं, तो इस स्थिति में आपको तुरंत सर्जरी की आवश्यकता होती है.
मुख्य रूप से अगर आपको पढ़ने-लिखने, टीवी देखने, खाना पकाने, चलने-फिरने में परेशानी हो रही है, तो इस स्थिति में आपको फौरन डॉक्टर की सलाह लेकर सर्जरी कराने की जरूरत होती है. इसके अलावा अगर डॉक्टर बताए कि मोतियाबिंद बढ़ने से आंखों के दूसरे हिस्सों को नुकसान पहुंच सकता है, तो फौरन सर्जरी करानी चाहिए.
क्या हैं मोतियाबिंद के लक्षण?
मोतियाबिंद की पहचान आप कुछ लक्षणों से कर सकते हैं, जिससे आप अपना इलाज समय पर शुरू करा सकते हैं.
यह भी पढ़ें : क्या होंठों पर भी हो सकता है कैंसर? जानें बचने के लिए क्या करें
- रात के समय देखने में परेशानी होना
- धुंधली दृष्टि होना
- चमकदार रोशनी से आंखें चौंधिया जाना
- रंग फीके या पीले नजर आना
- डबल विजन दिखना
- बार-बार चश्मे का नंबर बदलना, इत्यादि.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























