दिग्गज फुटबॉलर पेले की कोलन कैंसर की वजह से हालत बिगड़ी, जानिए इस बीमारी में क्या होता है?
दुनिया के मशहूर फुटबॉलरों में शुमार पेले (Pele) की तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ गई है. वह कोलन कैंसर ' (Colorectal Cancer) से पीड़ित हैं.

Colorectal Cancer Symptoms: दुनिया के मशहूर फुटबॉलरों में शुमार पेले (Pele) काफी समय से 'कोलन कैंसर' (Colorectal Cancer) से जूझ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेले को कीमोथेरेपी दी गई है लेकिन कोई खास असर नहीं दिख रहा है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कुछ दिनों से उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई है और कई ऑर्गन ने काम करना बंद कर दिया है. कोलोरेक्टल कैंसर की वजह से पेले की किडनी और हार्ट पर भी काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं. मायोक्लीनिक के मुताबिक कोलोरेक्टल कैंसर हमारे कोलन या मलाशय में होता है. इस रेक्टल कैंसर भी कहा जाता है.
क्या है कोलोरेक्टर कैंसर?
पेले को कोनल कैंसर हुई है. बड़ी आंत को कोलन कहा जाता है. मलाशय या एनस को कोलन ही जोड़ती है. कोलन और मलाशय ही बड़ी आंत का निर्माण करती है और यह डायजेस्टिव सिस्टम का अहम हिस्सा होता है. कोलोरेक्टल कैंसर की शुरुआत कोलन या फिर मलाशय के अंदरूनी भाग पर ही होता है.इसे पॉलीप कहते हैं.
पॉलीप में जब कैंसर बनता है तो धीर धीरे यह मलाशय के वॉल को प्रभावित करने लगता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोलन या फिर मलाशय के वॉल कई लेयर्स से बने हुए हैं. कोलोरेक्टल कैंसर सबसे अंदर वाले लेयर से शुरू होता है.बाद में वह दूसरी लेयर में फैल जाता है. उसके बाद वह शरीर के दूसरे ऑर्गन में भी फैलने लगता है.
कोलोरेक्टल कैंसर के लक्षण
यह कैंसर का ऐसा प्रकार है जिसके शुरुआती लक्षण बिल्कुल भी नजर नहीं आते. इसलिए इससे बचने के लिए आपको खुद से सावधानी बरतने की जरूरत है.
आंत आदतों में बदलाव आना
स्टूल में खून आना
कुछ भी खाने पर दस्त या कब्ज होना
पेट में दर्द या ऐंठन का बने रहना
वजन कम होना
हमेशा उल्टी होना
कोलन कैंसर से बचना है तो इन चीजों से परहेज करें
वजन बढ़ने न दें
धूम्रपान और तंबाकू न खाएं
शराब न पिएं
पेट के अल्सर का पारिवारिक इतिहास न हो
ऑटोइम्यून एट्रोफिक गैस्ट्रिटिस
इस कैंसर का जेनेटिक हिस्ट्री न हो
गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स
ज्यादा नमकीन स्मोक्ड या मसालेदार भोजन करना
कोलोरेक्टल कैंसर से कैसे करें बचाव
लक्षण नजर आने पर जरूर स्क्रीनिंग कराएं
कार्बोहाइड्रेट से भरपूर डाइट लें
एस्पिरिन लेना
हेल्दी डाइट प्लान फॉलो करें
धूम्रपान या फिर शराब से परहेज करें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















