काली और घनी आइब्रो से बढ़ती है चेहरे की खूबसूरती, अपनाएं ये घरेलू उपाय
Thicker Eyebrows: आइब्रो मोटा करने के लिए आप तरह-तरह के उपायों को फॉलो कर सकते हैं. नैचुरल उपायों से आइब्रो को मोटा करने से किसी भी तरह के साइड-इफेक्ट्स से बचा जा सकता है.

Eyebrows Care: काले और मोटे आइब्रो से आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगता है. इससे आपकी पर्सनैलिटी में निखार आता है. अगर आप अपने चेहरे को थोड़ा अलग और हटकर दिखाना चाहते हैं तो आइब्रो को मोटा करें. आइब्रो को मोटा और घना करने के लिए तरह-तरह के केमिकल्स क्रीम मार्केट में उपलब्ध हैं, लेकिन नैचुरल तरीकों से आइब्रो को मोटा करने से साइड-इफेक्ट्स का खतरा कम रहता है. आज हम इस लेख में आपको कुछ ऐसे आसान से उपाय बताएंगे, जिससे आइब्रो को मोटा किया जा सकता है. आइए जानते हैं आइब्रो को कैसे करें मोटा और घना?
आइब्रो पर लगाएं अरंडी का तेल
आइब्रो को मोटा और घना करने के लिए अरंडी का तेल लगाएं. अरंडी तेल का इस्तेमाल करने से बालों की ग्रोथ अच्छी हो सकती है. साथ ही इससे आइब्रो को मजबूती भी मिलती है. इस तेल में कई तरह के गुण जैसे- फैटी एसिज, विटामिन्स, एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं तो आइब्रो को पोषण प्रदान करते हैं. इससे आइब्रो को मोटा आर घना किया जा सकता है.
नारियल तेल लगाएं आइब्रो
सिर के बालों की तरह आइब्रो के बालों को भी मोटा और घना करने के लिए नारियल तेल लगाएं. नारियल तेल में एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर रूप से मौजूद होता है, जो आइब्रो को मोटा करने में आपकी मदद कर सकता है.
ऑलिव ऑयल लगाएं
मोटी आइब्रो पाने के लिए ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए 2 से 3 बूंदें ऑलिव ऑयल लें. अब इसे आइब्रो पर लगाकर करीब 10 मिनट तक मसाज करें. इससे आइब्रो की ग्रोथ अच्छी होगी.
प्याज का रस
आइब्रो को काला और मोटा बनाने के लिए प्याज का रस लगाएं. प्याज का रस आइब्रो प लगाने से आइब्रो को काला और घना किया जा सकता है. इसके लिए 1 प्याज से रस निकाल लें. अब इसे आइब्रो पर लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दें. बाद में चेहरे को धो लें. इससे आइब्रो को मोटा किया जा सकता है.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















