एक्सप्लोरर
Grapes Benefits: इस सीजन में भर-भर के मिल रहा है अंगूर, सस्ता भी है..खूब खा लें...आपको ये फायदे मिलेंगे
Health Tips: गर्मी में गला तर करने के लिए मुट्ठी भर अंगूर काफी हैं. अंगूर खाते वक्त ये भी जान लेना जरूरी हैं कि काले अंगूर खाना ज्यादा फायेदमंद हैं या हरे अंगूर.

गर्मी के मौसम में अंगूर खाने के फायदे
Source : Freepik
Green Grapes Vs Black Grapes: अंगूर खरीदने के लिए फल की दुकान पर पहुंचने के बाद एक कंफ्यूजन हमेशा होता होगा कि काले अंगूर खरीदें या हरे अंगूर. स्वाद और सेहत के मामले में ये दोनों ही अंगूर एक से बढ़ कर एक हैं. एक ही प्रजाति और तकरीबन एक ही जैसा फल होने के बावजूद दोनों के गुण अलग अलग है. इन गुणों को जान लीजिए और फिर तय कीजिए कि आप आज अपने घर कौन से अंगूर लेकर जाना चाहते हैं. गुणों को जानने के बाद ये फैसला लेना आपके लिए आसान हो जाएगा.
काले अंगूर के फायदे
- काले अंगूर में पोटैशियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम के अलावा विटामिन सी भी भरपूर होता है.
- आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए काले अंगूर खाना फायदेमंद होता है.
- पोटैशियम से भरपूर काले अंगूर दिल की सेहत का भी ख्याल रखते हैं. इसमें साइटोकैमिकल्स होते हैं. ये भी दिल की मजबूती के लिए जरूरी हैं.
- इन अंगूरों में मौजूद विटामिन ई आपकी स्किन और बालों को हेल्दी और शाइनिंग बनाता है.
- विटामिन सी भी विटामिन ई की तरह स्किन और बालों के लिए फायदेमंद है. साथ ही इम्यूनिटी भी बूस्ट करता है.
- जो लोग वजन घटाना चाहते हैं उनके लिए ये फल बेस्ट है. क्योंकि, ये फैट को आसानी से बर्न करता है.
- किडनी की सेहते के लिए भी काले अंगूर अच्छे हैं. इससे यूरिन ट्रेक साफ और शरीर डिटॉक्स होता है.
हरे अंगूर के फायदे
- हरे अंगूर कार्ब्स, प्रोटीन, फाइबर्स, विटामिन सी और के से भरपूर होते हैं.
- काले अंगूर की तरह ही सफेद अंगूर भी दिल की सेहत के लिए फायदेमंद है.
- इस रंग के अंगूर में खूब फाइटोकैमिकल्स होते हैं, दिमाग को राहत देते हैं.
- हरे अंगूर में फाइबर्स भी खूब होते हैं. जिससे वजन कम करने की कोशिशें आसान होती हैं.
- जो लोग कब्ज यानी कि कॉन्सटिपेशन से परेशान रहते हैं, उनके लिए भी काले अंगूर फायदेमंद हैं.
- इस अंगूर को खाने से हिमोग्लोबिन भी बढ़ता है.
यह भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL






















