आपको भी बनाना है अपने होठों को खूबसूरत और पतला? अपनाएं ये तरीके
होठ चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करते हैं. पतले और गुलाबी होंठ पाना हर कोई चाहता है. ऐसे में हम यहां आपको कुछ आसान से टिप्स बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप अपने होठों को खूबसूरत बना सकती हैं.

खूबसूरत होठ पाना हर किसी की तमन्ना होती है. वहीं महिलाओं की चेहरे की सुंदरता में होठों का विशेष योगदान रहता है लेकिन जब बात आती है प्राकृतिक सौंदर्य की तो ऐसे में अगर आपके होठ चेहरे से बड़े हैं या फिर अच्छे नहीं दिखते हैं उलझन होती है. हम यहां आपको कुछ ऐसे घरेलू तरीके बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप अपने होठों को शार्प के साथ-साथ काफी सुंदर भी दिखा सकते हैं. चलिए जानते हैं कैसे.
एक्सरसाइज- एक्सरसाइज केवल शरीर को ही फिट नहीं करती है बल्कि यह आपके फीचर्स को भी अच्छा दिखाती है. आप फेशियल योग भी कर सकती हैं, जिसमें अपने दोनों होठों को एक साथ दबाकर रखें और 15 सेकेंड के लिए ऐसे ही होल्ड करें रहे. अब थोड़ा मुस्कुराएं और होठों को 15 सेकंड के लिए कनेक्ट कर लें. स्माइल करें और अपने होठों के कॉर्नर को कुछ सेकंड के लिए ऊपर की ओर लिफ्ट करें. ऐसे ही और भी बहुत सी एक्सरसाइज है, जिनसे होठों की शेप को और अच्छा बनाया जा सकता है.
शिया बटर- जिस तरीके से आप अपने शरीर को मॉइश्चराइज करती है उसी तरीके से आप अपने होठों को पतला करने के लिए मॉइश्चराइज भी कर सकती हैं. इसलिए अपने होठों पर ऑलिव ऑयल या फिर शिया बटर लगाएं ताकि वह बार-बार ड्राई होने से बच सके. साथ ही आप अच्छे लिप बाम को भी चुन सकती हैं.
स्क्रब- होठों की डेड स्किन सेल्स को निकालने के लिए होठों को स्क्रब करना बहुत ही जरूरी होता है. गंदे और डेड स्किन वाले होठ बड़े-बड़े दिखाई देते हैं. इसलिए एक लिप स्क्रब आप ले लें और इससे सारी डेड स्किन सेल्स को निकाल दें.
बालों को हटाएं- जिन लोगों के होठों के आसपास बाल होते हैं, वह होठों को काफी बड़ा दिखाते हैं. इसलिए उन बालों को हटा लें. इन बालों को हटाना बेहद जरूरी होता है. आप इन्हें हटाने के लिए वैक्सिंग या फिर थ्रेडिंग भी करवा सकती हैं.
ये भी पढ़ें-काले अंगूर और हरे अंगूर के बीच होता है ये अंतर, सेहत के लिए कौन से अंगूर हैं फायदेमंद?
अपने हाथों की रूखी त्वचा को एक बार फिर से बनाएं कोमल, इस्तेमाल करें ये नुस्खे
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























