एक्सप्लोरर
रात में सोने से पहले करें सिर्फ 5 मिनट स्ट्रेचिंग, नींद और सेहत दोनों में मिलेगा फायदा
अगर आपको नींद आने में दिक्कत होती है या थकान बनी रहती है, तो सोने से पहले 5 मिनट की स्ट्रेचिंग को अपनी आदत बना लीजिए. यह शरीर को आराम देने के साथ-साथ मन को भी शांत करता है.

रात की स्ट्रेचिंग के फायदे
Source : pexels
अगर आप रात में अच्छी नींद लेना चाहते हैं और दिन भर की थकान से राहत पाना चाहते हैं तो सोने से पहले सिर्फ 5 मिनट की स्ट्रेचिंग आपकी लाइफस्टाइल को हेल्दी बना सकती है. यह कोई भारी एक्सरसाइज नहीं है बल्कि एक हल्का-फुल्का फिजिकल मूवमेंट है. जो आपकी बॉडी और मन दोनों को रिलेक्स करता है. कई हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार यह आदत नींद की क्वालिटी बेहतर बनाने के साथ-साथ शरीर को भी तरोताजा महसूस कराती है.
स्ट्रेचिंग क्यों है जरूरी
कुछ कार्डियोवैस्कुलर एक्सपर्ट के अनुसार रात में सोने से पहले केवल 5 मिनट की स्ट्रेचिंग आपके दिमाग और शरीर को रिलैक्स करने का आसान तरीका है. यह मांसपेशियों में आई टाइटनेस को दूर करती है जिससे दिनभर की थकान और जकड़न कम होती है और शरीर भी हल्का महसूस करता है.
स्ट्रेचिंग से एक्टिव होता है रेस्ट एंड डाइजेस्ट सिस्टम
स्ट्रेचिंग के दौरान शरीर का पैरासिंपेथेटिक नर्वस सिस्टम एक्टिव हो जाता है. जिससे रेस्ट एंड डाइजेस्ट सिस्टम भी कहा जाता है. इससे हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर कम होता है और मानसिक रूप से व्यक्ति शांत महसूस करता है. इससे नींद जल्दी आती है और नींद की गुणवत्ता भी बेहतर होती है.
ब्लड सर्कुलेशन होता है बेहतर
स्ट्रेचिंग मांसपेशियों और उत्तकों में ब्लड फ्लो बढ़ता है. जिससे जरूरी पोषक तत्व और ऑक्सीजन शरीर के हर हिस्से तक पहुंचाते हैं. इसके साथ स्ट्रेचिंग शरीर में टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करती है जिससे एक सुकून और हल्कापन महसूस होता है.
यह स्ट्रेचिंग पोज अपनाएं
दरअसल हर स्ट्रेचिंग पोज नींद के लिए उपयोगी नहीं होता है. लेकिन कुछ ऐसे स्ट्रेचिंग पोज होते हैं जो आपकी नींद को और बेहतर बनाते हैं.
स्ट्रेचिंग क्यों है जरूरी
कुछ कार्डियोवैस्कुलर एक्सपर्ट के अनुसार रात में सोने से पहले केवल 5 मिनट की स्ट्रेचिंग आपके दिमाग और शरीर को रिलैक्स करने का आसान तरीका है. यह मांसपेशियों में आई टाइटनेस को दूर करती है जिससे दिनभर की थकान और जकड़न कम होती है और शरीर भी हल्का महसूस करता है.
स्ट्रेचिंग से एक्टिव होता है रेस्ट एंड डाइजेस्ट सिस्टम
स्ट्रेचिंग के दौरान शरीर का पैरासिंपेथेटिक नर्वस सिस्टम एक्टिव हो जाता है. जिससे रेस्ट एंड डाइजेस्ट सिस्टम भी कहा जाता है. इससे हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर कम होता है और मानसिक रूप से व्यक्ति शांत महसूस करता है. इससे नींद जल्दी आती है और नींद की गुणवत्ता भी बेहतर होती है.
ब्लड सर्कुलेशन होता है बेहतर
स्ट्रेचिंग मांसपेशियों और उत्तकों में ब्लड फ्लो बढ़ता है. जिससे जरूरी पोषक तत्व और ऑक्सीजन शरीर के हर हिस्से तक पहुंचाते हैं. इसके साथ स्ट्रेचिंग शरीर में टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करती है जिससे एक सुकून और हल्कापन महसूस होता है.
यह स्ट्रेचिंग पोज अपनाएं
दरअसल हर स्ट्रेचिंग पोज नींद के लिए उपयोगी नहीं होता है. लेकिन कुछ ऐसे स्ट्रेचिंग पोज होते हैं जो आपकी नींद को और बेहतर बनाते हैं.
-चाइल्ड पोज: यह पीठ, कंधों और हिप्स की जकड़न दूर करता है और गहरी सांस लेने में मदद करता है.
-कैट काउ पोज: यह पोज पीठ को गर्म करता है और रीड की हड्डी में लचीलापन लाता है.
-लेग्स अप द वॉल: लेग्स अप द वॉल पोज पैरों की सूजन कम करता है और नर्वस सिस्टम को शांत करता है.
-नेक रोल्स: यह पोज गर्दन और कंधों की जकड़न को दूर करता है.
-फॉरवर्ड फोल्ड: ये पोज हैमस्ट्रिंग पिंडलियों और पीठ के निचले हिस्से की टाइटनेस को कम करता है.
नींद न आने की समस्या और बेचैनी में भी है फायदेमंद
अगर आपको इनसोम्निया या रेस्टलेस लेग सिंड्रोम जैसी परेशानी है तो यह स्ट्रेचिंग दिनचर्या आपके लिए फायदेमंद हो सकती है. सोने से पहले हल्की स्ट्रेचिंग मांसपेशियों को आराम देती है और मन को शांत करती है.जिससे नींद जल्दी आती है और बेचैनी कम होती है.
-कैट काउ पोज: यह पोज पीठ को गर्म करता है और रीड की हड्डी में लचीलापन लाता है.
-लेग्स अप द वॉल: लेग्स अप द वॉल पोज पैरों की सूजन कम करता है और नर्वस सिस्टम को शांत करता है.
-नेक रोल्स: यह पोज गर्दन और कंधों की जकड़न को दूर करता है.
-फॉरवर्ड फोल्ड: ये पोज हैमस्ट्रिंग पिंडलियों और पीठ के निचले हिस्से की टाइटनेस को कम करता है.
नींद न आने की समस्या और बेचैनी में भी है फायदेमंद
अगर आपको इनसोम्निया या रेस्टलेस लेग सिंड्रोम जैसी परेशानी है तो यह स्ट्रेचिंग दिनचर्या आपके लिए फायदेमंद हो सकती है. सोने से पहले हल्की स्ट्रेचिंग मांसपेशियों को आराम देती है और मन को शांत करती है.जिससे नींद जल्दी आती है और बेचैनी कम होती है.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
टेलीविजन
Advertisement
Source: IOCL