Skin Moisture: स्किन की नमी से मेकअप टिकने में होती है परेशानी, इन उपायों से पाएं निजात
Skin Moisture: यदि आपकी स्किन पर अतिरिक्त ऑयल की समस्या है, तो आप कुछ घरेलू उपायों की मदद से इस परेशानी से निजात पा सकते हैं.

How to Cure Skin Moisture : हर किसी की स्किन का अलग-अलग टाइप होता है. ज्यादातर लोगों की स्किन ऑयली होती है. ऑयली स्किन कई तरह की समस्या का कारण भी होता है. दरअसल, ऑयली स्किन पर पिंपल्स और एक्ने अन्य स्किन टाइप की तुलना में अधिक निकलते हैं. ऑयली स्किन के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें वसा युक्त खाना और केमिकल युक्त प्रोडक्ट हो सकते हैं. कई बार आयली स्किन का कारण अधिक स्ट्रेस लेना भी होता है. हालांकि, कुछ उपायों से आप त्वचा की इस नमी को दूर कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय-
अंडे का सफ़ेद भाग
चेहरे की नमी को हटाने के लिए आप अंडे का सफेद भाग भी इस्तेमाल कर सकते हैं. दरअसल, अंडे का सफेद भाग विटामिन ए से भरपूर होता है, जो इस समस्या का समाधान कर सकता है. इसके लिए आप अंडे में नींबू मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और चेहरे पर लगाएं. इससे चेहरे का अतिरिक्त ऑयल हट जाएगा.
मुलतानी मिट्टी
चेहरे के ऑयल को हटाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. ये सबसे आसान घरेलू उपाय है. इसके लिए आप मुल्तानी मिट्टी को गुलाब जल के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें.
दही का करें इस्तेमाल
दही से भी चेहरे के अतिरिक्त नमी को दूर किया जा सकता है. दरअसल, दही चेहरे के अतिरिक्त तेल को सोखने में मदद करती है. इसके लिए दही को फेटकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. चेहरे के ऑयल से राहत मिलेगी.
बेसन और हल्दी
स्किन को ऑयल फ्री बनाने के लिए आप बेसन और हल्दी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इससे ऑयल के साथ-साथ टैनिंग भी दूर होती है. इससे डैड स्किन सेल्स भी दूर होती है. इसके लिए एक बड़ा चम्मच बेसन लें और उसमें एक चुटकी हल्दी मिलाएं. अब एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करके इसमें नींबू मिलाएं और चेहरे पर लगा लें. ठंडे पानी से धोने के बाद आप देखेंगे कि आपकी त्वचा की अतिरिक्त नमी दूर हो गई है.
यह भी पढ़ें:
जामुन के साथ भूलकर भी न खाएं ये 5 चीजें, खतरनाक हो सकता है असर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















