Skin Care: घर में शहद से बनाएं ये 3 फेसपैक, मुहांसे हो जाएंगे एकदम गायब
Honey Pack For Pimples: अगर आप पिपल्स की समस्या से परेशान हैं तो घर में शहद से ये 3 असरदार फेसपैक बना सकते हैं. इससे मुहांसे और उनके दाग एकदम गायब हो जाएंगे.

Best Face Pack For Pimple: कुछ लोगों की स्किन बहुत ऑयली होती है, जिसकी वजह से त्वचा पर पिंपल्स की समस्या होने लगती है. मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए लोग न जाने क्या-क्या नुस्खे अपनाते हैं. आज हम पिंपल्स को दूर करने वाले बेहद असरदार 3 फेसपैक बनाना बता रहे हैं. आप इन्हें शहद से बनाकर तैयार कर सकते हैं. शदह एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो एक्ने के बैक्टीरिया को खत्म करते हैं. इससे पिंपल्स की समस्या ठीक हो जाती है. आइये जानते हैं कैसे बनाएं शहद से फेस पैक.
1- शहद और बेकिंग सोडा फेस पैक- आप 2 चम्मच शहद और 1 चम्मच बेकिंग सोडा, जिसे खाना वाला सोडा कहते हैं उसको मिक्स कर लें. अब इस पेस्ट को मुंहासे पर लगा लें. इसे 2-3 मिनट तक रखें और फिर उंगली से मसाज करते हुए हटा दें. चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें. इससे मुहांसे और उससे पड़ने वाले दाग भी कम हो जाएंगे.
2- शहद और हल्दी फेस पैक- इस पैक को बनाने के लिए 1 चम्मच शहद और 1 चुटकी हल्दी पाउडर आपको लेना है. इसे मिलाकर मुहांसे पर लगा लें. अब इसे 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें. गुनगुने पानी से फेस वॉश कर लें. हल्दी और शहद में पाए जाने वाले एंटीसेप्टिक और हीलिंग गुणों पिपल्स को खत्म कर देंगे.
3- शहद और दालचीनी- आप शहद और दालचीनी को मिलाकर भी फेसपैक बना सकते हैं. इसके लिए 2 चम्मच शहद में 1 चम्मच दालचीनी मिला दें. अब इस पेस्ट को मुंहासे के ऊपर लगा लें. आप चाहें तो इसे पूरे फेस पर भी लगा सकते हैं. करीब 15 से 20 मिनट बाद इसे पानी से धो लें. इससे आपके पिंपल्स की समस्या दूर हो जाएगी.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: oung Tips:अगर किचन में मौजूद हैं ये चीजें तो हमेशा दिखेंगी 'जवां', 40 की उम्र में दिखेंगी 25 जैसी
ये भी पढ़ें: White Hair Problem: सफेद बाल बढ़ा रहे टेंशन? तो काम आएगी इन फलों की पत्तियां, नेचुरल तरीके से खूबसूरत हो जाएंगे बाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















