सर्दियों में भरपूर एनर्जी के लिए पिएं हल्दी ड्रिंक, पास नहीं भटकेगी बीमारी
सर्दियों के मौसम में हमारी इम्यूनिटी बहुत कमजोर हो जाती है. इसलिए खास हल्दी वाला ड्रिंक पीना बहुत ही फायदेमंद होता है आइए जानते हैं इसे कैसे बनाएं?

सर्दियों के मौसम में हमें अकसर ठंड, खांसी-जुकाम जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. सर्दियों के मौसम में हल्दी वाले ड्रिंक पीने से आप फिट और ऊर्जावान बने रह सकते हैं. हल्दी एक ऐसी सुपरफूड है जिसमें विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे पोषक तत्वों का भंडार होता है. ये सभी तत्व हमारी इम्यूनिटी को मजबूत बनाकर सर्दी-खांसी जैसी बीमारियों से बचाते हैं. साथ ही शरीर को अंदर से गर्म रख उसे ऊर्जा से भरपूर बनाते हैं. तो इस सर्दी में हल्दी ड्रिंक पीने से आप फिट रह सकते हैं. आइए जानते हैं इसके फायदे और इसको कैसे बनाते हैं.
सामग्री:
- 1 चम्मच हल्दी पाउडर
- 2 कप पानी
- 1/2 चम्मच सौंफ़
- 1 इंच अदरक
- 1 छोटा चम्मच शहद
- थोड़ा सा नींबू का रस
बनाने की विधि
- सबसे पहले पानी को उबालें.
- फिर इसमें हल्दी पाउडर, सौंफ और अदरक का टुकड़ा डालें.
- 5 से 7 मिनट तक सिममरें.
- अब इसमें शहद और नींबू का रस मिलाएं.
- गर्मागर्म सर्व करें.
- अब आप हर रोज सुबह-शाम हल्दी वाला यह गर्म ड्रिंक पी सकते हैं और फिट रह सकते हैं.
आइए जानते हैं फायदे
इम्यूनिटी बढ़ाता है
सर्दियों में सर्दी-खांसी, बुख़ार, जोड़ों में दर्द जैसी बीमारियां होना आम बात है. ठंड और प्रदूषण के कारण हमारी इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है. लेकिन हल्दी वाला गर्म ड्रिंक सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियों से बचाव का सबसे असरदार घरेलू उपाय है?हल्दी में करक्यूमिन, जिंक और विटामिन C जैसे तत्व होते हैं जो हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाते हैं. इसलिए सर्दियों में रोज हल्दी वाला ड्रिंक अवश्य पिएं. यह आपको बीमारियों से बचाए रखेगा.
सूजन से राहत
क्या आप जानते हैं कि हल्दी में एक करक्यूमिन नामक यौगिक पाया जाता है जो सूजन को कम करने में मदद करता है.जब हमें किसी चोट या बीमारी के कारण सूजन हो जाती है तो उस जगह रक्त और लिम्फ का बहाव बाधित हो जाता है. लेकिन हल्दी में मौजूद करक्यूमिन न सिर्फ नए सूजन को रोकता है बल्कि पुराने सूजन को भी कम करता है.चोट, मांसपेशियों के खिंचाव या जोड़ों के दर्द में हल्दी से तुरंत राहत मिल सकती है.
अपच या कब्ज से छुटकारा
क्या आपको भी अकसर पेट संबंधी समस्याओं जैसे गैस, ऐंठन, जलन, अपच आदि का सामना करना पड़ता है? तो हल्दी आपके लिए रामबाण इलाज साबित होता है. हल्दी में कई प्रकार के एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो पेट की खराब बैक्टीरिया को मारते हैं और पाचन क्रिया को बेहतर बनाते हैं. यही कारण है कि हल्दी हर तरह की पेट संबंधी समस्याओं में लाभकारी होती है.
ये भी पढ़ें: सर्दी हो या गर्मी हमेशा बर्फ की तरह पैर रहते हैं ठंडे तो है ये गंभीर बीमारी के लक्षण, ऐसे करें पहचान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















