एक्सप्लोरर
क्या जूते में टी बैग रखने से कभी भी बदबू नहीं आती? क्या है इसका लॉजिक
बैग में टैनिन पाया जाता है, जो बैक्टीरिया को मारने में काफी कारगर होता है. वहीं टी बैग मॉइश्चर बहुत जल्दी अब्जॉर्ब कर लेते हैं.इस वजह से टी बैग जूते की बदबू खत्म कर देता है.

जूते से बदबू गायब कर सकती है टी बैग
Source : Freepik
Do Tea Bags Remove Odor From Shoes: जूतों से बदबू आना एक बहुत ही आम सी समस्या है. लेकिन अक्सर ये शर्मिंदगी की वजह बन जाता है. कई बार आप दोस्तों के साथ ऑफिस में बैठकर काम कर रहे होते हो तभी आपके जूतों से गंदी बदबू आने लगती है. ऐसे में कोई टोक देता है और आप शर्मिंदा हो जाते हैं. कई बार आपके दोस्त इसको लेकर आपका खूब मजाक भी बनाते हैं. गर्मियों के मौसम में ये समस्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसे में इसे दूर करने के लिए 1 घरेलू नुस्खे को बहुत ही कारगर बताया जाता है. वो घरेलू नुस्खा है जूतों में टी बैग को रख देना. कुछ लोगों का मानना होता है कि अगर आपके जूते से बदबू आती है तो आप टी बैग को जूते में रख दीजिए इससे बदबू हमेशा के लिए दूर हो जाएगी.अब सवाल ये है कि टी बैग और जूते के बदबू का क्या कनेक्शन है. जानेंगे इस बारे में विस्तार से...
जूते से बदबू आने का कारण
जूते से बदबू आने का कारण पैरों में बहुत ज्यादा पसीना आना हो सकता है या अगर आप बहुत टाइट जूते पहनते हैं तो पैरों में दबाव पड़ता है और पैरों में गर्मी बढ़ती है, जिससे पसीना और बदबू आता है. वहीं मोजे पहनने के कारण भी पसीना नहीं सूखता है और दुर्गंध बढ़ने लगती है. दरअसल हमारी स्किन की डेड सेल्स और त्वचा में मौजूद तेल में बैक्टीरिया मिल जाते हैं, जिससे जूते से बदबू आने की समस्या हो जाती है. यह बैक्टीरिया ऑर्गेनिक एसिड में मेथानोथियल आईसोवेलरिक एसिड और प्रोपेनॉल कैसेट जैसे वेस्ट पैदा करते हैं जो की बदबू का कारण बनते हैं.
कैसे जूते की बदबू खत्म कर देता है टी बैग?
टी बैग के इस्तेमाल से जूते की बदबू को खत्म किया जा सकता है. दरअसल इसके पीछे का लॉजिक ये है कि टी बैग में टैनिन पाया जाता है, जो बैक्टीरिया को मारने में काफी कारगर होता है. वहीं टी बैग मॉइश्चर बहुत जल्दी अब्जॉर्ब कर लेते हैं. वहीं जूते से बदबू आने का मुख्य कारण नमी और बैक्टीरिया ही होता है.इसको इस्तेमाल में लाने के लिए इसे गर्म पानी में डालें और फिर इसे ठंडा होने दें. इसे 1 घंटे के लिए जूते में डालकर छोड़ दें. 1 घंटे के बाद जूतों में मौजूद पानी को पोंछ दे. बदबू गायब हो जाएगी.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीकों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: आंखें देखकर पकड़ में आ जाती हैं ये 4 जानलेवा बीमारियां... कम दिखने पर ही नहीं, इसलिए भी कराएं जांच!
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Source: IOCL






















