कपड़ों पर लगे चाय और कॉफी के जिद्दी दाग को मिनटों में कर देगा साफ, बस इन टिप्स को करें फॉलो
इन आसान टिप्स के इस्तेमाल से...कपड़ों पर चाय-कॉफी के जिद्दी दागों को चुटकियों में करें दूर.

कपड़ों पर चाय-कॉफी के जिद्दी दाग लगना आम बात है. लेकिन यह दाग इतने जिद्दी होते हैं कि इन्हें लाख कोशिशों के बावजूद छुड़ाना बेहद मुश्किल होता है. यह जिद्दी दाग छुड़ाने के लिए कई बार हम लोग महंगे डिटर्जेंट, साबुन, बेकिंग सोडा, नींबू का यूज करते हैं. लेकिन फिर भी दाग जाता नहीं है. ऐसी जिद्दी दागों के लिए हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ आसान टिप्स. इन टिप्स को फॉलो करके आप आसानी से इन दागों को हमेशा के लिए हटा सकते हैं.
ऐसे करें जिद्दी दाग का सफाया
सबसे पहले जिस कपड़े में चाय या कॉफी का दाग लग गया है उसे पानी में भिगोकर रख दें. उसके बाद एक बर्तन में बेकिंग सोडा डालकर उसमें 1-2 चम्मच नींबू का रस मिलाएं. जब यह घोल अच्छे से तैयार हो जाए तो फिर दाग लगे हुए कपड़े पर यह घोल लगाकर 10 मिनट तक लगा रहने दें. इसके बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें और फिर साफ पानी से धो लें.
नमक या सिरका से भी जिद्दी दाग का कर सकते हैं सफाया
जिस कपड़े पर जिद्दी दाग लगे हैं उस हिस्से पर सफेद सिरका डालकर 5 मिनट तक लगाकर छोड़ दें. इसके बाद उस पर नींबू का रस या फिर नमक डालकर रगड़े और फिर 10 मिनट तक छोड़ दें. सबसे आखिर में क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें और साफ पानी से धो लें. इसके अलावा आप एक काम और भी कर सकते हैं. सफेद सिरका में एक चुटकी नमक मिलाकर पहले घोल तैयार कर लें. फिर इस घोल को दाग लगे हुए कपड़े के ऊपर डालकर रगड़ लें फिर साफ पानी से धो लें.
वाइन या लिपस्टिक के दाग का ऐसे करें सफाया
कपड़ों पर लगे वाइन के जिद्दी दाग या लिपस्टिक, इंक का सब्जी के ग्रेवी के दाग को भी आप आसानी से हटा सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको बस एक घोल बनानी है. यह खास घोल बनाने के लिए आपको चाहिए बेकिंग सोडा, हाइड्रोजन पेरॉक्साइड, या नेल पेंट रिमूवर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Orange Peel: संतरे के छिलके में छिपे हैं कई औषधीय गुण, इन्हें खाने से एक-दो नहीं...मिलेंगे कई फायदे, जानें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























