घर पर कॉफी से ऐसे बन जाएगा डीटैन पैक, बस करना होगा ये काम
कॉफी स्किन के लिए एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर है. यह डेड स्किन सेल्स को हटाती है और स्किन को नेचुरल मॉइस्चर देती है. स्किनकेयर के लिए कॉफी को कई तरह से यूज किया जा सकता है.

हमारी सुबह एक कप खुशबूदार कॉफी के बिना अधूरी सी लगती है. यह हमें एनर्जी और फ्रेशनेस देती है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यही कॉफी आपकी स्किन के लिए कितनी कमाल की हो सकती है? स्किनकेयर की दुनिया में कॉफी अब एक पॉपुलर इंग्रेडिएंट बनती जा रही है. कॉफी में भरपूर एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो डैमेज स्किन को रिपेयर करने, टैन हटाने और एजिंग के लक्षणों से लड़ने में हेल्प करते हैं. सनटैन और रैशेज जैसी स्किन प्रॉब्लम्स को हटाना थोड़ा मुश्किल है. ऐसे में आप पार्लर जाकर महंगे डीटैन ट्रीटमेंट नहीं करवाना चाहते, तो घर पर ही कॉफी से एक इफेक्टिव डीटैन पैक बना सकते हैं. आइए जानते हैं क्या करना होगा?
स्किनकेयर में कॉफी का इस्तेमाल
कॉफी स्किन के लिए एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर है. यह डेड स्किन सेल्स को हटाती है और स्किन को नेचुरल मॉइस्चर देती है. स्किनकेयर के लिए कॉफी को कई तरह से यूज किया जा सकता है, जैसे डिटैन स्क्रब, फ्रेश फेस पैक और मास्क. होम या डीआईवाई रेमेडीज से इन्हें बनाना बहुत आसान है. बस ध्यान रखें कि अपनी स्किन टाइप के हिसाब से रेमेडी चुनें.
कॉफी और ऑलिव ऑयल
अगर आप अपनी स्किन को नेचुरल नरिशमेंट देना चाहते हैं, तो यह मॉइस्चराइजिंग फेस पैक परफेक्ट है. ऑलिव ऑयल एक नेचुरल मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है और आपकी स्किन को सॉफ्ट बनाता है. इसको बनाने के लिए कॉफी और ऑलिव ऑयल को बराबर क्वांटिटी में लेकर अच्छे से मिक्स करें. इसके बाद इस फेस पैक को स्किन पर लगाएं. इसे लगभग 15-20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर वॉश कर लें.
कॉफी, हल्दी और दही
कॉफी एक शानदार एक्सफोलिएटर है और सनटैन हटाने में भी हेल्प करती है. यह पिगमेंटेशन को कंट्रोल करने में भी मदद करती है. एक बाउल में एक बड़ा चम्मच कॉफी लें, उसमें एक बड़ा चम्मच हल्दी और जरूरत के हिसाब से योगर्ट या दही मिक्स करें. सभी इंग्रेडिएंट्स को अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट बना लें. इस पैक को अपने फेस पर लगाकर लगभग 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर वॉश कर लें. बेहतर रिजल्ट्स के लिए इस फेस पैक को हफ्ते में दो बार लगाएं.
कॉफी और लेमन
लेमन या नींबू अपने विटामिन सी के लिए जाना जाता है, जो स्किन को ब्राइट करने में हेल्प करता है और यह पैक टैन हटाने का सबसे आसान तरीका है. इसको बनाने के लिए एक बाउल में एक बड़ा चम्मच कॉफी और फिर उसमें एक बड़ा चम्मच नींबू का रस मिक्स करें. इन्हें बिना लंप्स के अच्छे से मिलाए और इस मिक्सचर को अपने फेस पर लगाएं. इसे 15 मिनट तक लगा रहने दें और फिर पानी से धो लें. इस रेमेडी को हफ्ते में दो या तीन बार किया जा सकता है.
कॉफी और हनी
इस रेमेडी के लिए एक बाउल में दो बड़े चम्मच कॉफी पाउडर लें, उसमें एक बड़ा चम्मच शहद और लेमन जूस की कुछ ड्रॉप्स डालकर अच्छे से मिक्स करें. इस मिक्सचर को अपने फेस और गर्दन पर लगाएं. 10-15 मिनट तक फेस पर मसाज करें और फिर वॉश कर लें.
ये भी पढ़ें: कैसे खत्म हो जाती है घुटनों की ग्रीस? जानें इससे बचने के लिए क्या करना चाहिए
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























