बालों की अनेक समस्याएं दूर कर सकती है मेहंदी, गर्मी के मौसम में लगाना और भी फायदेमंद
मेहंदी की खुशबू काफी लुभावनी होती है और हाथों पर रचने के बाद और भी सुंदर दिखती है. वहीं, बालों पर लगाने से इसके कई फायदे हैं. आइये जानते हैं.

गर्मी का मौसम आ रहा है. इस दौरान शरीर, पेट और त्वचा का ध्यान रखना जितना जरूरी होता है, बालों की देखभाल भी उतनी ही महत्वपूर्ण हो जाती है. गर्म मौसम की वजह से बालों में काफी पसीने होते हैं, जिससे गंदगी और टूटने की शिकायत बढ़ जाती है. इतना ही नहीं बाल काफी फ्रिजी और ड्राई भी हो जाते हैं. ऐसे में एक नेचुरल इंग्रीडिएंट है, जो बालों की देखभाल पूरी तरह से कर सकता है. वह है मेहंदी. जी हां, हाथों पर रचने के अलावा यह बालों के लिए भी काफी फायदेमंद साबित हो सकती है.
मुलायम, चिकने और घने बाल व्यक्ति की पर्सनालिटी में चार चांद लगा देते हैं. लेकिन अगर आपको बालों से संबंधित समस्या है और आप उसकी देखभाल के लिए नेचुरल ट्रीटमेंट ढूंढ रहे हैं, तो उसका जवाब मेहंदी के पास है. आइये जानते हैं बालों पर मेहंदी लगाने के फायदे के बारे में.
बालों में मेहंदी लगाने के क्या फायदे हैं?
स्कैल्प को हाइड्रेट करता है: मेंहदी प्राकृतिक रूप से स्कैल्प के एसिड-क्षारीय संतुलन को बहाल करने में मदद करती है. यह संतुलन जड़ों और बालों को मजबूत बनाने में मदद करता है और बालों को हाइड्रेट करने में भी मदद करता है. हालांकि, बालों के लिए मेहंदी चुनते वक्त कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी होती है. इसका कंडीशनिंग एजेंट पोषण और हाइड्रेशन प्रदान करता है. इससे बाल फ्रिज फ्री होते हैं और कम उलझते हैं.
गंदगी-मुक्त अनुभव: मेंहदी लगाने का सबसे महत्वपूर्ण लाभ यह है कि यह स्कैल्प को गंदगी से मुक्त करता है. इसके लिए आपको चाय की पत्तियों या अन्य जड़ी-बूटियों से युक्त पानी को उबालने की ज़रूरत नहीं है; बस एक लोहे की कटोरी में मेहंदी मिलाएं और फिर लगाएं. इसे जड़ों पर समान रूप से लगाएं. कोशिश करें कि हाथ में ग्ल्व्स पहनकर रखें जिससे हाथों पर दाग न लगे.
नेचुरल इंग्रीडिएंट: मेहंदी में मौजूद नेचुरल इंग्रीडिएंट की गुडनेस बालों के लिए काफी फायदेमंद होती हैं. इससे बाल हाइड्रेटेड महसूस करते हैं. हालांकि, मेहंदी खरीदने से पहले लेबल को ध्यान से जांचें और ध्यान रखें कि यह 100% नेचुरल हो.
कलरफुल ऑप्शन: वे दिन गए जब मेंहदी का रंग नारंगी जैसा होता था. आजकल मार्केट में काला, भूरा, कॉपर, बरगंडी, लाल, चॉकलेट समेत कई अन्य रंग चुना जा सकता है. अगर आप स्टाइलिश हेयर कलर दिखाना पसंद करते हैं, तो आप सुरक्षित रूप से नेचुरल कलर अपना सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















