एक्सप्लोरर
पत्नी के हाथ-पैर हैं बेजान इसलिए ये ऑटो ड्राइवर निभा रहा मां-बाप दोनों की जिम्मेदारी
1/9

एक मां की यही चाहत है कि वो जल्द से जल्द अपने बच्चों की देख-रेख खुद कर सके और अपने बच्चों को स्कूल भेज सके. मुंबई के वर्सोवा इलाके में रहने वाले ऑटो रिक्शा चालक सईद की ये कहानी सोशल मीडिया के जरिए सामने आयी और आज जो भी इस जिम्मेदार पति और पिता की कहानी सुन रहा है उसे इस शख्स पर नाज है.
2/9

जसमीन को अपने पति पर आज गर्व है, लेकिन एक मां को ये चिंता भी है. जसमीन को चिंता है कि बेटे को गोद में लेकर जब उनका पति ऑटोरिक्शा चलाने निकलता है तो कोई अप्रिय घटना ना हो जाए. मगर अपनी मुसीबत के आगे वह मजबूर है.
Published at : 15 May 2017 06:58 PM (IST)
View More
Source: IOCL























