राम मंदिर पर मोहन भागवत ने कहा- अब रुकना नहीं है, कानून लाए सरकार
Background
अयोध्या एक बार फिर राजनीति का अखाड़ा बन चुकी है. महाराष्ट्र में सियासी वजूद रखने वाले उद्धव ठाकरे कल से 'रामनगरी' में डेरा डाले हैं. इस बीच विश्व हिंदू परिषद (VHP) की 'धर्म सभा' भी शुरू हो चुकी है. सियासी हलचल के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 221 मीटर ऊंची राम मूर्ति बनाने का फैसला किया है. वहीं वीएचपी और शिवसेना राम मंदिर की मांग पर अड़ी है. अयोध्या में भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही है. घुड़सवार जवान लगातार गश्त कर रहे हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात हैं. कई वरिष्ठ अधिकारी पिछले कुछ दिनों से डटे हैं. ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























