अयोध्या केस LIVE: जिरह के बीच में दूसरे वकीलों के बोलने पर CJI ने कहा- सुनवाई अभी बंद कर देंगे

Background
नई दिल्ली: अयोध्या के राम मंदिर-बाबरी मस्जिद मामले में अब फैसले की बारी है. सुप्रीम कोर्ट में संभवत: आज सुनवाई पूरी हो जाएगी. शीर्ष अदालत में 39 दिनों तक सुनवाई हुई है. चीफ जस्टिस ने मंगलवार को सभी पक्षों से कहा कि बुधवार (आज) तक वे अपनी जिरह पूरी कर लें.
सभी मुख्य पक्षों को जिरह पूरी करने के लिए जो समय दिया गया है उसमें साढ़े तीन से चार घंटे का वक्त लग सकता है. ऐसे में मोल्डिंग ऑफ रिलीफ यानी राहत के बारे में चर्चा के लिए डेढ़ से दो घंटे होंगे. अगर यह भी इतने समय में पूरा हो गया और लंबे समय से अपनी बात रखने की प्रतीक्षा कर रहे छोटे पक्षों को कोर्ट ने मौका दिया और उनकी भी बात आज पूरी हो गई तो सुनवाई आज ही खत्म हो सकती है. थोड़ी संभावना इस बात की है कि सुनवाई कल यानी गुरुवार को भी कुछ समय चले.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























