एक्सप्लोरर
अपने दम पर सरकार बनाने की ओर बढ़ी बीजेपी, जश्न में डूबे कार्यकर्ता
1/7

2019 में जब देश एक और आम चुनाव की ओर बढ़ेगा तब एक तरफ जहां बीजेपी के पास पीएम मोदी का नेतृत्व होगा, वहीं कांग्रेस के पास राहुल का वो नेतृत्व होगा जिसकी दूसरी पहचान हार बन गई है. ऐसे में यहां से तो नतीज़े यही दिखाई दे रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि बीजेपी एक बार फिर सरकार बनाने में सफल होगी. लेकिन एक सच ये भी है कि राजनीति अनिश्चितताओं का दूसरा नाम है और 2019 तक देश की तमाम नदियों में बहुत पानी बहना बाकी है.
2/7

कांग्रेस नेतृत्व को लेकर अब भी भ्रम बरकरार है. पार्टी बिना गांधी परिवार के राजनीति करने को तैयार नहीं है और इसी की वजह से वो ये वहम भी देती है कि वो ऐसा करने में भी सझम नहीं है.
Published at : 15 May 2018 01:41 PM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
स्पोर्ट्स
Source: IOCL


























