एक्सप्लोरर
रविवार को होगा मोदी कैबिनट का विस्तार: तस्वीरों में जानें कौन हो सकते हैं 9 नए मंत्री
1/20

रविवार सुबह केंद्रीय मंत्रिमंडल का तीसरी बार विस्तार होगा. माना जा रहा है कि मोदी सरकार बनने के बाद कैबिनेट में ये अब तक का सबसे बड़ा फेरबदल होगा. कल ये 9 चेहरे कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. सूत्रों के मुताबिक 9 नामों को तय किया जा चुका है. संभावित चेहरों और नामों का एलान हो चुका है.
2/20

मध्य प्रदेश के वीरेंद्र कुमार को भी कल कैबिनेट मंत्री का पद मिल सकता है.
3/20

इन्होनें अर्थशास्त्र में एम.ए. की डिग्री हासिल की है. साथ ही चाइल्ड लेबर में पीएचडी डिग्री होल्डर हैं.
4/20

ये भी जेपी मूवमेंट में सक्रिय रहे और MISA के दौरान 16 महीने जेल में बिताए हैं.
5/20

शिव प्रताप शुक्ला गोरखपुर के कॉलेज से लॉ ग्रेजुएट हैं.
6/20

शिव प्रताप शुक्ला का नाम भी संभावित मंत्रियों में शामिल है. ये उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद हैं. इन्होंनें यूपी सरकार में 8 सालों तक कैबिनेट मंत्री के तौर पर कार्य किया है.
7/20

सत्यपाल सिंह यूपी के बागपत से फिलहाल लोकसभा सांसद हैं. ये 1980 बैच के आईपीएस अधिकारी रह चुके हैं.
8/20

ये मुंबई, नागपुर और पुणे के कमिश्नर ऑफ पुलिस रह चुके हैं.
9/20

राजकुमार सिंह आरा (बिहार) से लोकसभा सांसद हैं. ये पूर्व आईएएस अधिकारी (1975 बैच) रह चुके हैं.
10/20

आर सिंह लालकृष्ण आडवाणी को गिरफ्तार करने बाद काफी चर्चा में आए थे.
11/20

आर के सिंह सेंट स्टीफेंस कॉलेज के छात्र रह चुके हैं. इनके पास लॉ की स्नातक डिग्री भी है.
12/20

हरदीप सिंह पूर्व आईएफएस अधिकारी (1974 बैच) रहे हैं. विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में इनका अच्छा खासा अनुभव है.
13/20

हरदीप जेपी मूवमेंट के दौरान भी सक्रिय रहे हैं और आईएफएस बनने से पहले दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज में पढ़ा भी चुके हैं.
14/20

ये दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज के छात्र रह चुके हैं.
15/20

नरेंद्र शेखावत, आरके सिंह, गजेंद्र शेखावत, अनंत कुमार हेगड़े सहित 9 लोगों को मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है.
16/20

बिहार से लोकसभा सांसद अश्विनी चौबे को भी मंत्री पद मिल सकता है.
17/20

अश्विनी चौबे बिहार सरकार में 8 सालों तक कैबिनेट मंत्री रहे हैं. बक्सर बिहार से लोकसभा सांसद हैं और इमरजेंसी के दौरान इन्हें जेल भी भेजा गया था. पटना यूनिवर्सिटी से बी.ए. ऑनर्स (जुलॉजी) की डिग्री ली हुई है.
18/20

अल्फोंज कन्ननथनम को भी मंत्री बनाया जा सकता है. ये 1979 बैच के आईएएस अधिकारी रह चुके हैं. वहीं डीडीए के कमिश्नर रह चुके हैं. 'मेकिंग ए डिफरेंस' इनकी बेस्टसेलर किताब रही है.
19/20

माना जा रहा है कि नए मंत्रियों की तैनाती 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर की जाने वाली है.
20/20

सूत्रों के मुताबिक ये 9 चेहरे नए कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले हैं. संभावित मंत्री देश के अलग-अलग हिस्सों और राजनीतिक बैकग्राउंड से आते हैं.
Published at : 02 Sep 2017 10:40 PM (IST)
View More
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
Advertisement
Source: IOCL























