India at 2047 Live: 'भारत में सभी सेक्टर्स के लिए नहीं हो सकती एक रणनीति...', एंटरप्रेन्योरशिप कॉन्क्लेव में बोले वी. अनंत नागेश्वरन
ABP Entrepreneurship Conclave Live: आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि टोल टैक्स बंद हो जाना चाहिए. सड़क का पैसा पूरा होने के बाद भी यह चालू रहता है.
LIVE

Background
एबीपी नेटवर्क एक खास कार्यक्रम India @2047: Entrepreneurship Conclave (इंडिया @2047: एंटरप्रेन्योरशिप कॉन्क्लेव) का आयोजन कर रहा है. इस कार्यक्रम में कई उद्योगपति, केंद्रीय मंत्री, एक्सपर्ट्स और स्टार्टअप से जुड़े दिग्गज शामिल हो रहे हैं. अहम बात यह भी है कि एबीपी नेटवर्क के एंटरप्रेन्योरशिप कॉन्क्लेव को आप ABP Live के YouTube प्लेटफॉर्म पर लाइव देख सकते हैं.
कॉन्क्लेव की शुरुआत सुबह 10 बजे ABP Network के CEO सुमंत दत्ता के स्वागत संबोधन से हुई. इसके बाद श्रम एवं रोजगार और युवा मामलों और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने भी कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. स्मार्टवर्क्स के को-फाउंडर हर्ष बिनानी ने भी कार्यक्रम में अपने विचार रखे. फूड प्रोसेसिंग उद्योग मंत्री चिराग पासवान भी चर्चा में शामिल हुए और उन्होंके बेबाकी से राजनीतिक उतार-चढ़ाव से लेकर बिहार सरकार के कामकाज को लेकर भी बात की. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा भी कार्यक्रम में शामिल हुआ, वहीं उत्तर-पूर्व विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कार्यक्रम का हिस्सा होंगे.
एंटरप्रेन्योरशिप: विकसित भारत 2047 का एक अहम स्तंभ की थीम के साथ आयोजित होने वाले कार्यक्रम में चिराग पासवान ने सुबह 11.45 बजे से कई मसलों पर बातचीत की. वहीं उत्तर-पूर्व विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दोपहर 3.30 बजे चर्चा में शामिल होंगे.
FITT के डॉ. निखिल अग्रवाल, भारत सरकार के चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर वी. अनंत नागेश्वरन के साथ भी कार्यक्रम में खास चर्चा होगी. महिलाओं की एंटरप्रेन्योरशिप पर कमल कुम्भार, रेवती कांगुले और हुनेरा अपनी बात रखेंगी. वहीं Indian Ocean बैंड के खास परफॉर्मेंस के साथ शाम 6 बजे समापन होगा.
India at 2047 Live: डॉलर और रुपए को लेकर क्या बोले वी. अनंत नागेश्वरन
वी. अनंत नागेश्वरन ने रुपए के डॉलर के मुकाबले गिरने को लेकर कहा, 'इसको लेकर कोई टारगेट नहीं है. अगर सामान्य बात करें तो हमारे पास कोई मॉनिटरिंग पॉलिसी नहीं है. हम अपनी करेंसी पर फोकस कर रहे हैं. अगर आप इतिहास उठाकर देखेंगे तो करेंसी के गिरने या बढ़ने के पीछे कई कारण रहे हैं.'
India at 2047 Live: ट्रेड डील को लेकर क्या बोले वी. अनंत नागेश्वरन
उन्होंने अमेरिका के साथ ट्रेड डील को लेकर कहा, 'हमारे पास ट्रेड डील को लेकर कोई एक निश्चित तारीख नहीं है. यह सिर्फ ट्रेड के मामला नहीं है, यह जियो पॉलिटिक्स को भी प्रभावित करेगा.'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























