एक्सप्लोरर
world obesity day: वजन कम करने के साथ ही मेटाबॉलिज्म भी बेहतर करेंगे ये टिप्स
1/9

पानी पीएं- आप दिन में 8 ग्लास पानी का सेवन ज़रूर करें. इससे आपके पातनतंत्र को खाना पचाने में मदद मिलेगी. इससे आपको वज़न कम करने में भी मदद मिलेगी.
2/9

मछली भी खाएं- टेंगन, सैमन जैसी मछलियां पौष्टिकता से भरपूर होती हैं. आपका वजन कम करने से लेकर मेटाबॉलिज्म को बेहतर कने में मदद करता है. चूंकि मछली में ओमेगा -3 फैटी एसिड होता है. इसलिए ये अधिक फायदेमंद होता है.
Published at : 11 Oct 2017 12:34 PM (IST)
View More
Source: IOCL























