Women Topless Parade: पेरिस की सड़कों पर कपड़े उतारकर परेड कर रहीं महिलाएं, जानें कब हुई थी इस तरह प्रोटेस्ट की शुरुआत
Women Topless Parade: फ्रांस में महिलाएं फासीवाद के विरोध में टॉपलेस होकर प्रदर्शन कर रही हैं. हालांकि किसी देश में टॉपलेस प्रदर्शन पहली बार नहीं हो रहा है. इससे पहले भी ये देखने को मिला है.

Women Topless Parade: पेरिस में फासीवाद के खिलाफ महिलाएं टॉपलेस होकर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. 8 मार्च को जब दुनियाभर में वूमेंस डे सेलिब्रेट किया जा रहा था, तब फ्रांस में महिलाएं टॉपलेस होकर विरोध मार्च निकाल रही थीं. ये प्रदर्शन कट्टरवादी नारीवादी समूह फेमेन से जुड़ी महिलाओं ने किया. इस दौरान उन्होंने अपने स्तनों पर नाजी का साइन बनाया और छाती पर फासीवाद महामारी लिखकर 40 महिलाओं ने जमकर विरोध किया. हालांकि फ्रांस में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, दुनिया में इससे पहले भी इस तरह का विरोध प्रदर्शन किया जा चुका है.
फ्रांस की महिलाएं कर रहीं टॉपलेस प्रदर्शन
सबसे पहले फ्रांस के टॉपलेस प्रदर्शन की बात करें तो इसकी फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई. इंस्टाग्राम के फेमेन के ऑफिशियल पेज पर तमाम फोटोज थीं, जिसमें महिलाएं अर्धनग्न नजर आ रही थीं. इस पोस्ट में लिखा हुआ था, हमारी पैदल सेना हमेशा निहत्थी और अहिंसात्मक तौर पर तैयार रहेगी. दुनिया भर में हम पितृसत्ता की हिंसक लहर को देखकर अपनी आंखें बंद नहीं करेंगे. इस कट्टरपंथी नारीवाद संगठन ने व्लादिमीर पुतिन, एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप को फासीवादी बताने की कोशिश की. उन्होंने महिलाओं और समलैंगिकों की पहचान मिटाने का भी आरोप लगाया.
कब से शुरू हुआ था टॉपलेस विरोध
दुनियाभर में तमाम तरह के प्रदर्शन अक्सर देखने को मिलते हैं, लेकिन विकीपीडिया की मानें तो प्रदर्शन के लिए कपड़े उतारने जैसा काम पहली बार 1650 के दशक में क्वेकर्स (ईसाई धर्म के लोग जो धार्मिक सोसाइटी ऑफ फ्रेंड्स से जुड़े हैं) ने किया था. उन्होंने न्यूडिटी को एक सिंबल के रूप में दिखाने का प्रयास किया था. इसके बाद इस रणनीति के तरह विरोध कनाडा में 1903 में स्वोबोडनिकी द्वारा किया गया था. इसके बाद इस रणनीति का इस्तेमाल कई देश अक्सर अपने विरोध प्रदर्शन के दौरान करते हुए नजर आते हैं.
टॉपलेस प्रदर्शन
1992 से 2020 के बीच पेटा ने फर विरोधी अभियान के लिए ध्यान आकर्षित करने के लिए इस तरीके का विरोध किया था. इसमें मशहूर हस्तियां, अभिनेता और मॉडल्स भी जुड़े थे. उनका कहना था कि वो फर पहनने के बजाए नग्न रहना पसंद करेंगे. 1987 और 1988 में प्रस्तावित और बाद में अंतिम रूप दिए गए कनाडा-अमेरिका मुक्त व्यापार समझौते के खिलाफ कनाडा के पार्लियामेंट हिल पर दो "टॉपलेस डिस्टर्बेंस" नाम से विरोध प्रदर्शन हुए. 2003 से 2011 तक चलने वाले ईराक युद्ध का विरोध करने के लिए ग्रुप्स ने टॉपलेस प्रदर्शन का इस्तेमाल किया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















