हरा या नीला नहीं, सफेद ही क्यों होता है हवाई जहाज का रंग; क्या है इसके पीछे का साइंस
Why Aeroplane Are White Colour: विदेश जाना या फिर किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के लिए लोग हवाई जहाज का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि हवाई जहाज पर सफेद रंग ही क्यों होता है.

आज के वक्त में हवाई जहाज एक सुगम साधन है, जो कि आपको अपनी मंजिल तक आसानी से पहुंचा देता है. विमान से यात्रा करने से कोई भी लंबा या थकाऊ सफर आसानी से कुछ ही देर में तय हो जाता है. लेकिन यहां पर हवाई यात्रा की बात नहीं हो रही है, बल्कि प्लेन के रंग की बात हो रही है. क्या आपको पता है कि आखिर विमानों का रंग सफेद ही क्यों होता है. ऐसा सिर्फ लुक को खूबसूरत करने के लिए ही नहीं किया जाता है, बल्कि इसके पीछे साइंस है. चलिए इस बारे में जानते हैं.
सफेद रंग ही क्यों किया जाता है पेंट
दरअसल सफेद रंग को सबसे हल्का माना जाता है. इसीलिए लगभग हवाई जहाजों पर सफेद रंग का ही पेंट किया जाता है. इसके पीछे का साइंस यह है कि अगर हवाई जहाज पर डार्क कलर का पेंट होता है तो इससे 8 पैसेंजर के बराबर वजन बढ़ जाता है. इसके अलावा सफेद की खासियत यह होती है कि यह आसानी से नजर आता है और फीका नहीं होता है.
स्क्रैच भी आसानी से आते हैं नजर
फ्लाइट में हल्का सा भी स्क्रैच पैसेंजर के लिए खतरा हो सकता है. हवाई जहाज के सफेद रंग होने की वजह से उस पर लगी हल्की सी खरोच भी नजर आ सकती है. अगर खरोच को सही से ध्यान नहीं दिया गया और इसे सही नहीं किया गया तो इसका खामियाजा आसानी से भुगतना पड़ सकता है. इसीलिए सफेद रंग पर स्क्रैच ठीक ढंग से दिखाई दे जाते हैं.
टैंप्रेचर कंट्रोल
सफेद रंग इस वजह से भी किया जाता है, ताकि वह सूर्य की रोशनी को तेजी से रिफ्लेक्ट कर सके. इसीलिए फ्लाइट का तापमान कंट्रोल में रहता है. क्योंकि यह बात तो सभी जानते हैं कि सफेद रंग गर्मी को सोखता नहीं है, बल्कि रिफ्लेक्ट कर देता है. इस वजह से हवाई जहाज का तापमान कम रहता है.
यह भी पढ़ें: एक से बढ़कर एक हथियार होने के बाद भी क्यों है एके-47 का बोलबाला, जानिए इसकी खासियत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























