IPL में जब गेंद कार का शीशा तोड़ देती है तो उसका क्या होता है? हैरान रह जाएंगे आप
आईपीएल अपने पीक पर चल रहा है लखनऊ और हैदराबाद के मैच में लखनऊ हार के बाहर हो गई है. इस दौरान मिचेल मार्श का एक शॉर्ट कार पर जाकर लगा. चलिए आपको इससे जुड़ा नियम बताते हैं.

आईपीएल अपने पीक पर चल रहा है. 19 मई को हुए हैदराबाद और लखनऊ के मैच में लखनऊ को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए करो या मरो का मैच था जिसमें लखनऊ की टीम हैदराबाद के हाथों हार कर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. इस मैच के दौरान एक रोमांचक पल देखने को मिला जब लखनऊ के मिचेल मार्श ने आईपीएल का सबसे महंगा छक्का लगाया.
महंगा इस मायने में कि उनका यह छक्के से बाउंड्री लाइन के पास खड़ी कार पर जाकर लगा. आईपीएल में कार का शीशा टूटना खेल में रोमांच ला देता है. कई जगह यह दावा किया जा रहा है कि कार का शीशा तोड़ने के बाद खिलाड़ी को जुर्माना भरना होता है. चलिए आपको बताते हैं कि कार का शीशा टूटने के बाद क्या होता है.
कार का शीशा टूटने के बाद क्या होता है
आईपीएल शुरू होने के दौरान टाटा मोटर्स की तरफ से यह ऐलान किया गया था कि जो भी खिलाड़ी सीधा कार पर गेंद मारेगा उसे ग्रामीण क्रिकेट विकास के लिए 5 लाख रुपये का क्रिकेट किट्स दान करना होगा. टाटा आईपीएल में ऑफिशियल स्पॉन्सर है. टाटा मोटर्स की तरफ से ऐसे पहले भी कई कदम उठाए जा चुके हैं. जैसे कि डॉट गेंद पर पेड़ लगाने की मुहीम हो या फिर साल 2023 में कॉफी बागानों के लिए 10 लाख रुपये का दान करना हो.
कंपनी की तरफ से सोशल वेलफेयर्स के लिए कदम उठाए जाते रहे हैं. साल 2022 में एक घोषणा की गई थी कि अगर मैदान में खड़े टाटा पंच बोर्ड पर बल्लेबाज का कोई शॉर्ट लगता है या फिर ग्राउंड के बाहर खड़े कार पर भी शॉर्ट लगता है तो काजीरंगा नेशनल पार्क को 5 लाख रुपये दान किए जाएंगे. आपको बता दें कि काजीरंगा असम में है और यह राइनो के लिए घर माना जाता है.
किन खिलाड़ियों ने शॉर्ट मारकर बटोरी सुर्खियां
सिर्फ मिचेल मार्श ही नहीं इससे पहले कई खिलाड़ी कार पर गेंद मारकर सुर्खियां बटोर चुके हैं इसमें रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है. साल 2022 में रोहित शर्मा ने कार का शीशा तोड़कर सुर्खियां बटोरी थीं. इसके अलावा एलिस पेरी ने भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्स के बीच हुए मैच में एक छक्का मारा जो इतना ताकतवर था कि कार का शीशा टूट गया.
इसे भी पढ़ें- अपनों की लाशों के साथ रहते हैं लोग, रोज खाना और सिगरेट पिलाने का भी है रिवाज

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL