Rules If Fan Enters Cricket Ground: क्रिकेट मैच के दौरान मैदान में घुस जाए फैन तो किस पर गिरती है गाज? जान लीजिए नियम
Rules If Fan Enters Cricket Ground: क्रिकेट मैच के क्रेज के बीच अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि फैंस अपने फेवरेट प्लेयर से मिलने के लिए ग्राउंड में चले जाते हैं. लेकिन ऐसा करने के खिलाफ कड़े नियम तय हैं.

Rules If Fan Enters Cricket Ground: क्रिकेट मैच का क्रेज पूरे विश्व में देखा जाता है. लोग अपनी फेवरेट टीम को सपोर्ट करने के लिए क्या कुछ नहीं करते. वहीं क्रिकेटर्स भी फैंस पर खूब प्यार लुटाते हैं. लेकिन कई बार देखने को मिलता है कि फैंस अपने फेवरेट क्रिकेटर के लिए हद पार कर देते हैं. क्रिकेट मैच के दौरान कई बार ऐसा देखा गया कि फैंस चलते मैच में बीच में ग्राउंड में घुस जाते हैं और अपने फेवरेट प्लेयर से मिलने की कोशिश करने लगते हैं. इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड उनको जबरदस्ती खींचकर बाहर करते हैं. ऐसे में अगर कोई फैन ये हरकत करते हुए पकड़ा जाता है, तो उसको क्या सजा मिलती है. इसके अलावा आईसीसी किस तरीके का एक्शन लेता है.
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुई थी चूक
हाल ही में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमिफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा था. जैसे ही केएल राहुल ने छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई तो स्टेडिम शोर से गूंज उठा. इसके बाद केएल राहुल ऑस्ट्रेलियन प्लेयर्स से हाथ मिला रहे थे. उसी वक्त एक सिरफिरा फैन ग्राउंड में घुस गया. वो डांस करते हुए सीधा केएल राहुल के पास पहुंचा, उनसे हाथ मिलाया और कसकर गले लगने लगा, जिसे केएल राहुल थोड़ा असहज हो गए. इतना होने के बाद सिक्योरिटी गार्ड्स ग्राउंड में आए और उस फैन को बाहर निकाला.
क्या कहता है नियम
ऐसी घटना के बाद सिर्फ फैन को ग्राउंड से बाहर नहीं निकाला जाता है, बल्कि उस पर कार्रवाई भी होती है. भारत में तो शायद इस तरीके का मामला देखने को नहीं मिला, लेकिन साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान एक भारतीय फैन पर तकरीबन 6.5 लाख रुपये का जुर्माना ठोका गया था. भले ही वो फैन काफी छोटा था, लेकिन फिर भी ये सजा दी गई. इसके अलावा अगर कोई फैन ऐसी हरकत करता है तो स्टेडियम प्रशासन स्थानीय पुलिस की मदद लेता है. अगर कोई बदतमीज इंसान है तो उसे जेल भी होती है. लेकिन एक बार ग्राउंड में घुसने के बाद उसको दोबारा सीट पर बैठने का मौका नहीं मिलता है, उसे सीधा बाहर का रास्ता दिखाया जाता है.
ग्राउंड पर भी लग सकता है बैन
ऐसी घटनाओं पर ICC कड़ी निगरानी रखता है. क्योंकि फैंस का सीधे मैदान या पिच पर पहुंच जाना सिक्योरिटी से जुड़ा मामला है. इस तरीके की घटनाएं गेम की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं. इतना ही नहीं ग्राउंड को भी माइनस में नंबर दिए जाते हैं. अगर किसी ग्राउंड पर लगातार तीन बार ऐसा हुआ तो उस पर मैच कराए जाने से बैन भी लगा दिया जाता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























