भारत या पाकिस्तान, किस देश के लोग ज्यादा छोड़ते हैं अपना धर्म? जानकर हैरान रह जाएंगे आप
धर्म परिवर्तन और धर्म को छोड़ने की खबरें लगातार आती रहती हैं. चलिए आपको बताते हैं कि भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में से किस देश में ज्यादा धर्म परिवर्तन होता है.

Religion Conversion Rate India-Pakistan: प्यू रिसर्च सेंटर ने हाल ही में दुनियाभर में हो रहे धर्म परिवर्तन को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में एडल्ट या तो अपना धर्म परिवर्तन कर रहे हैं या फिर खुद को किसी भी धर्म से अलग कर रहे हैं. उस रिपोर्ट में भारत में धर्म परिवर्तन का भी जिक्र किया गया है. चलिए आपको बताते हैं कि हमारे देश में ज्यादा लोग अपना धर्म छोड़ रहे हैं या पड़ोसी देश पाकिस्तान में...
भारत में इतने प्रतिशत लोग बदल रहे अपना धर्म
प्यू रिसर्च सेंटर की रिपोर्ट के अनुसार भारत उन देशों की लिस्ट में शामिल है जहां धर्म परिवर्तन या धर्म छोड़ने के मामले बहुत कम देखने को मिलते हैं. देश में 95 प्रतिशत या उससे अधिक यूथ ने इस बात को स्वीकार्य किया है कि वे अभी भी उसी धर्म को अपनाए हुए हैं, जिसमें उनका जन्म हुआ और वे बढ़े हैं. प्यू रिपोर्ट के अनुसार देश में सिर्फ 2 प्रतिशत आबादी ऐसी है जो बाद में दूसरे धर्म में कन्वर्ट हुए हैं या उन्होंने अपने बचपन के धर्म को छोड़ दिया है.
पाकिस्तान में कितने प्रतिशत लोग छोड़ रहे अपना धर्म
प्यू रिसर्च सेंटर की रिपोर्ट में पाकिस्तान में कितने प्रतिशत लोग अपना धर्म छोड़ रहे हैं, इसके बारे मे जिक्र नहीं किया गया है. हालांकि, पाकिस्तान में हिंदू और दूसरे नॉन मुस्लिम लोगों के धर्म परिवर्तन की खबरें लगातार आती रहती हैं. पाकिस्तान की जनगणना के अनुसार साल 2017 की तुलना में पाकिस्तान में इस्लाम मानने वाले लोगों की संख्या में कमी देखी गई है. 2017 की जनगणना के अनुसार पाकिस्तान में मुस्लिम आबादी करीब 96.47 प्रतिशत के आसपास थी जो साल 2023 की जनगणना में घटकर 96.35 प्रतिशत हो गई.
दोनों में किस देश में लोग छोड़ रहे सबसे ज्यादा अपना धर्म
पाकिस्तान और भारत की तुलना करें तो भारत में आमतौर पर सबसे ज्यादा लोग अपना धर्म बदल लेते हैं. भारत में कई ऐसे राज्य हैं जहां ईसाई धर्म को मानने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है.
ये भी पढ़ें - कुल कितने तरह के होते हैं वीजा, क्या सेना के अधिकारियों के लिए अलग होता है नियम?
Source: IOCL
























