भारत के इस राज्य के बजट से भी कम है पाकिस्तान का डिफेंस बजट, हथियारों पर इतना करता है खर्च
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान ने अपने रक्षा बजट में इजाफा किया है, चलिए आपको बताते हैं कि भारत के किस राज्य का बजट पाकिस्तान के रक्षा बजट से भी ज्यादा है.

भारत के साथ तनाव के बाद पाकिस्तान की पोल खुल गई. भारत ने पाकिस्तान के अंदर ड्रोन और मिसाइलों से अटैक किया और काफी नुकसान पहुंचाया, वहीं पाकिस्तान के भेजे सारे ड्रोन को भारत ने मार गिराया था. इस हार से बौखलाया पाकिस्तान अब अपने रक्षा बजट को बढ़ा रहा है क्योंकि, चीन से जो भी उसने हथियार खरीदे थे वह उसको बचाने में नकाम रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान ने रक्षा बजट में भारी बढोतरी की है, जिससे सेना को रिफॉर्म किया जा सके. इसके लिए सरकार की तरफ से 2.55 ट्रिलियन पाकिस्तानी रुपये जारी किए जाएंगे, जो साल 2024-25 के डिफेंस बजट से 17 प्रतिशत ज्यादा है. चलिए, आपको बताते हैं कि भारत के किस राज्य का बजट पाकिस्तानी डिफेंस बजट से ज्यादा है.
उत्तर प्रदेश से कई गुना कम
अगर पाकिस्तान के रक्षा बजट की तुलना उत्तर प्रदेश से करें तो यह आसपास क्या दूर दूर तक कहीं नहीं टिकता है. उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से पेश 2025-2026 का बजट 8.09 लाख करोड़ रुपये का है, जो पाकिस्तान के बढ़े रक्षा बजट 2.55 ट्रिलियन से करीब 3 गुना से भी ज्यादा है.
गुजरात का कुल बजट
अगर पाकिस्तान के डिफेंस बजट की तुलना गुजरात से की जाए तो गुजरात सरकार के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने साल 2025-26 के लिए राज्य के लिए 3.70 ट्रिलियन रुपये का बजट पेश किया था. यह बजट भारतीय रुपये में है जो पाकिस्तानी रुपये की तुलना में काफी मजबूत है. इसकी तुलना ऐसे कर सकते हैं कि पाकिस्तान का 2,55 ट्रिलियन 7,73,44,30,60,200.00 भारतीय रुपये के करीब होता है. वहीं, भारत का 2.55 ट्रिलियन पाकिस्तानी रुपये में 84,07,21,23,00,000.00 होता है. गुजरात के अलावा भारत के कई ऐसे राज्य हैं जिनका बजट पाकिस्तान के रक्षा बजट के आसपास है.
पाकिस्तान की आवाम मुश्किलों में
एक तरफ पाकिस्तान में रक्षा बजट तेजी के साथ बढ़ाया जा रहा है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान के आम लोग काफी मुश्किलों में हैं. सोशल मीडिया और पाकिस्तान की मीडिया पर आपको कई ऐसे वीडियो देखने को मिल जाएंगे, जिसमें उनके लोगों के पास दो वक्त का खाने का अनाज नहीं है. इसके अलावा अगर महंगाई दर की बात करें तो यह 30 प्रतिशत के आसपास पहुंच चुकी है. अगर कर्ज देखें तो पाकिस्तान के ऊपर 21. 15 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है. हाल ही में पाकिस्तान को आईएमएफ ने लोन दिया है. ऐसे में रक्षा बजट को बढ़ाने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- एसी के टेंपरेचर को लेकर कई देशों में है सख्त नियम, जानें क्यों भारत में इसे 20 करने की हो रही तैयारी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















