घर में और बाहर, पाकिस्तान के कितने दुश्मन? देख लें पूरी लिस्ट
पाकिस्तान के न सिर्फ बाहर बल्कि अंदर भी बहुत दुश्मन हैं. पाकिस्तान के कुछ प्रांत उससे अलग होना चाहते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि पाकिस्तान के अंदर और बाहर कितने दुश्मन हैं.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारतीय सेना ने 7 मई को बदला लिया है. भारत ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए उनको ध्वस्त कर दिया है . इस हमले में रॉफेल के साथ स्कैल्प और हैमर मिसाइलों का यूज किया गया. पाकिस्तान इस समय हर तरफ से घिरा हुआ है, एक तरफ भारत बाहर से आतंकियों के ठिकानों को निशाना बना रहा है तो पाकिस्तान में कई ऐसे विद्रोही ग्रुप हैं जो आजादी के लिए पाकिस्तान की सेना को निशाना बना रहे हैं. चलिए, आपको बताते हैं कि घर में और घर के बाहर पाकिस्तान के कितने दुश्मन हैं.
पाकिस्तान के घर में कितने दुश्मन हैं
बलूच अलगाववादी - बलूच अलगाववादी पाकिस्तान से बलूच प्रांत को आजाद कराना चाहते हैं. इसके लिए ये लगातार पाकिस्तान की सेना को निशाना बनाते रहते हैं. बलूचिस्तान को पाकिस्तान ने जबरदस्ती 1948 में अपने में मिलाया था. बलूच के लोगों का मानना है कि पाकिस्तान की सरकार उनके संसाधनों का दोहन कर रही और उनके प्रांत को आर्थिक और राजनीतिक रूप से शोषित किया जा रहा है. बलूचिस्तान में गैस, खनिज, बंदरगाह का फायदा उनको न मिलकर पंजाब और इस्लामाबाद को हुआ है. Baloch Liberation Army बलूचिस्तान की आजादी के लिए पाकिस्तानी सेना, CPEC प्रोजेक्ट्स और चीनी इंजीनियरों को निशाना बनाती है.
इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासन
आतंकियों के पनाहगार पाकिस्तान में खुद इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासन का खतरा बना हुआ है. चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासन ने विदेशी खिलाड़ियों और विदेश से आने वाले लोगों को अपहरण करने की योजना बनाई थी. इसका खुलासा खुद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने किया था. ISKP एक खतरनाक आतंकी संगठन है जिसने पाकिस्तान और अफगानिस्तान में कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया है. इसका मकसद इस्लामिक शासन की स्थापना करना है.
टीटीपी
पाकिस्तान में आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान काफी सक्रिय है जो पाकिस्तान की सेना पर हमला करता रहता है. टीटीपी के आतंकियों ने पाकिस्तान की सेना को कई बार निशाना बनाया है, जिसमें अभी तक सैकड़ों पाकिस्तानी सैनिक मारे जा चुके हैं. टीटीपी पाकिस्तान में संविधान को इस्लाम का विरोधी मानता है और वह पाकिस्तान में अफगानिस्तान की तरह इस्लामिक शासन लागू करना चाहता है. पाकिस्तान का मानना है कि अफगानिस्तान में इस आतंकी संगठन को पनाह दी जाती है.
जिये सिंध मुत्ताहिदा महाज
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में कई संगठन हैं जो सिंध को पाकिस्तान से अलग चाहते हैं उनमें से एक है जिये सिंध मुत्ताहिदा महाज. ये लोग सिंधु के लोगों के अधिकार के लिए संघर्ष करते रहते हैं.
बाहरी दुश्मन
भारत
भारत को पाकिस्तान एक तरह से अपना दुश्मन मानता रहता है. आजादी के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच कई जंग हुई और हर बार पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान लगातार कश्मीर में आतंक की गतिविधियों को बढ़ावा देता रहता है. पीओके और पाकिस्तान में कई ऐसे ठिकाने हैं जहां से पाकिस्तान अपने मिशन को अंजाम देता है, जिसको भारतीय वायुसेना ने मिशन सिंदूर में अपना निशाना बनाया है.
तालिबान
अफगानिस्तान की तालिबान सरकार और पाकिस्तान में आए दिन विवाद देखने को मिलते रहते हैं. पाकिस्तान लगातार तालिबान पर यह आरोप लगाता रहता है कि वह पाकिस्तान में आतंक को बढ़ावा देता है वहीं, तालिबान पाकिस्तान के इन बातों को पूरी तरह खारिज करता रहता है. अफगानिस्तान में एयरस्ट्राइक के चलते भी दोनों देशों बीच विवाद काफी गहरा गया है.
इसे भी पढ़ें- शाहीन, बाबर या फिर गौरी...पाकिस्तान की कौन सी मिसाइल है सबसे खतरनाक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















