पिद्दी सा दिखने वाला ये है दुनिया का सबसे खतरनाक जानवर, हर साल लाखों लोगों को बनाता है अपना शिकार
दुनिया के हर कोने में मच्छर मौजूद हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार, मच्छर जनित रोगों से बड़ी वैश्विक आबादी प्रभावित है. हर साल 7 लाख से ज्यादा लोगों की मौत मच्छरों की वजह से होती हैं.

Mosquitoes: अगर आपसे पूछा जाए कि दुनिया का सबसे खतरनाक जानवर कौन सा है, तो आपके दिमाग में सबसे पहले शेर की तस्वीर आएगी. ऐसा इसलिए क्योंकि शेर को जंगल का राजा कहा जाता है. हालांकि, आपका जवाब गलत है. ताकतवर और काफी खूंखार होने के बावजूद दुनिया के सबसे खतरनाक जानवरों में शेर तो दूर-दूर तक नहीं है. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं इसके बारे में...
ये है दुनिया का सबसे खतरनाक जानवर
दुनिया के सबसे खतरनाक जानवरों की लिस्ट में जिस जानवर का नाम आता है, वह आकार में पिद्दी भर का है और इतना कमजोर है कि चुटकी मसलने तक से उसकी मौत हो जाती है. दरअसल, यह कोई और नहीं, बल्कि मच्छर है. आज दुनिया के हर कोने में मच्छर मौजूद हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, दुनिया की 80 फीसदी आबादी मच्छरों के आतंक से प्रभावित है. बता दें, मच्छरों के काटने से डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारियां फैलती हैं, जो जानलेवा भी हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें: क्या बिना पंख के भी कोई उड़ सकता है, जानें इसे लेकर क्या कहता है साइंस
हर साल लाखों लोगों की होती है मौत
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, किसी जानवर जनित रोगों से मौतों के मामले में मच्छर सबसे आगे है. मच्छरों के काटने से हर साल 700000 से ज्यादा मौतें होते हैं. डब्ल्यूएचओ के आंकड़े के अनुसार, दुनियाभर में हर साल 249 मिलियन लोग एनाफेलीज मच्छर के काटने से मलेरिया से ग्रसित होते हैं, जिसमें हर साल 6 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो जाती है. इसमें 5 साल से कम उम्र के बच्चों की संख्या अधिक है.
3.9 बिलियन लोग होते हैं डेंगू का शिकार
मच्छर से होने वाली बीमारियों में डेंगू भी शामिल है. आंकड़ों के अनुसार, 132 से ज्यादा देशों में हर साल 3.9 बिलियन से ज्यादा लोग डेंगू से ग्रसित होते हैं, जिस कारण हर साल 40 हजार मौतें होती हैं. इसके अलावा भी अन्य जनित अन्य रोगों से वैश्विक आबादी प्रभावित होती है.
यह भी पढ़ें: क्या खून के अलावा और कुछ भी खाते-पीते हैं मच्छर? जान लीजिए जवाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























