Masood Azhar Family: ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकी मसूद अजहर के परिवार में मचा हाहाकार, ये रही पूरे कुनबे की जानकारी
Masood Azhar Family Killed in Operation Sindoor: आतंकी मसूद अजहर का परिवार काफी ज्यादा बड़ा है, इसके परिवार के सभी सदस्य किसी न किसी तरह से आतंकी गतिविधियों में शामिल हैं.

Masood Azhar Family: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब भारत की तरफ से आतंक का करारा जवाब दिया गया है. भारत ने आतंकवाद के खात्मे के लिए राफेल विमानों का इस्तेमाल किया और 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इसमें कई आतंकियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है. इस पूरी कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया था. बताया जा रहा है कि इस हमले में आतंकी मौलाना मसूद अजहर के ठिकाने पर भी हमला हुआ, जिसमें उसके परिवार के कई लोग मारे गए हैं और भाई बुरी तरह से जख्मी हुआ है. ऐसे में आइए जानते हैं कि मसूद अजहर के कुल कितने भाई थे और उसका कुनबा कितना बड़ा है.
कई हमलों में रहा है शामिल
मसूद अजगह आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना है. इस संगठन ने भारत में कई बड़े हमले करवाए हैं, जिनमें सैकड़ों निर्दोष लोगों की जान गई. अब भारत ने इसका बदला ले लिया और उसके लगभग पूरे कुनबे को ही खत्म कर दिया है. हालांकि मसूद अजहर के मारे जाने की अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
मसूद अजहर के कितने हैं भाई-बहन?
मसूद अजहर की पत्नी का नाम शाजिया है, दोनों के दो बेटे हैं. मसूद अजहर के कुल पांच भाई और 6 बहनें हैं. मोहम्मद ताहिर अनवर आतंकी मसूद का बड़ा भाई है, वहीं दूसरे भाई का नाम इब्राहिम अजहर है. इनके अलावा अब्दुल रऊफ, तल्हा सैफ और मोहम्मद अम्मर का नाम आता है. मसूद के ये सभी भाई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहते हैं. इसके अलावा इनके कई बेटे भी हैं, जिन्हें आतंकी ट्रेनिंग कैंप में ट्रेनिंग दी जाती है.
बहनों की बात करें तो मसूद अजहर की एक बहन का नाम जहरा बीवी है, जिसके पति का नाम हाफिज जमील है. वहीं दूसरी बहन का नाम अब्दा बीवी है और पति का नाम मोहम्मद तय्यूब है. आतंकी की तीसरी बहन का नाम राबिया बीवी है, जिसका पति अब्दुल रशीद है. इन सभी बहनों के पति भी खूंखार आतंकी हैं और इनका काम भी नए रिक्रूट भर्ती करना होता है.
ये भी पढ़ें - भारत-पाकिस्तान में युद्ध हुआ तो सबसे पहले कौन से इलाके होंगे तबाह? जान लीजिए जवाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















