ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को पीटने वाले हथियारों की देख लें लिस्ट, एक से बढ़कर एक है हर आइटम
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत और पाकिस्तान बीच चले तीन दिन के इस सैन्य संघर्ष में दुनिया ने 'मेड इन इंडिया' हथियारों का भी जलवा देख लिया, जिसके बाद दुनिया में भारतीय हथियारों की डिमांड बढ़ गई है.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर अब तक चर्चा में बना हुआ है. भारत ने इस ऑपरेशन के दौरान अपने स्वदेशी हथियारों और युद्ध कौशल के दम पर पाकिस्तान को मात्र तीन में घुटनों पर ला दिया. भारत ने न सिर्फ पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर किया, बल्कि उसके एयर डिफेंस सिस्टम को भी नेस्तनाबूद कर दिया.
भारत और पाकिस्तान बीच चले तीन दिन के इस सैन्य संघर्ष में दुनिया ने 'मेड इन इंडिया' हथियारों का भी जलवा देख लिया, जिसके बाद दुनिया में भारतीय हथियारों की डिमांड बढ़ गई है. आइए जानते हैं वे कौन से हथियार से जिन्हें ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद हुए सैन्य संघर्ष में इस्तेमाल किया गया और ये हथियार कितने खतरनाक थे.
ब्रह्मोस मिसाइल
भारत ने पाकिस्तान के सैन्य संघर्ष में अपनी सबसे खतरनाक ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का उपयोग किया था. जानकारी के मुताबिक, भारत ने पाकिस्तान पर 15 ब्रह्मोस मिसाइल दागी थीं, जिन्होंने पाकिस्तान के 11 एयरबेसों को भारी नुकसान पहुंचाया. इस मिसाइल की रेंज 290 से 500 किलोमीटर तक है और यह मैक 3 की रफ्तार से दुश्मन पर हमला करती है.
आकाश मिसाइल व आकाश तीर सिस्टम
आकाश सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है, जिसे डीआरडीओ और भारत डायनेमिक्स ने विकसित किया है. यह हर मौसम में काम करने वाला मोबाइल एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसकी रेंज 25 से 30 किलोमीटर है. इसे आकाशतीर कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम मे साथ एकीकृत किया गया था. 8 व 9 मई की रात को पाकिस्तान की ओर से हुए ड्रोन व मिसाइल हमले को नाकाम करने में इस सिस्टम का भी काफी योगदान था.
एंटी-ड्रोन डी-4 सिस्टम
डीआरडीओ और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) द्वारा बनाया गया यह ड्रोन डिटेक्स, डिटर और डिस्ट्रॉय (D4) सिस्टम है, जिसे पाकिस्तान के खिलाफ हमलों में इस्तेमाल किया गया था. यह सिस्टम ड्रोन की रियल टाइम खोज कर उन्हें न्यूट्रलाइज करता है.
नागास्त्र-1
जानकारी के मुताबिक, भारत ने इस सैन्य संघर्ष में अपने इस हथियार का भी इस्तेमाल किया. इस एक मैन-पोर्टेबल ड्रोन सिस्टम है, जो दुश्मन के खतरों को सटीकता से खत्म करने के लिए डिजाइन है. यह एक तरह का आत्मघाती ड्रोन है. पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को रोकने के लिए इसक भी प्रयोग हुआ था.
S-400 एयर डिफेंस
भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष में जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा रही, वह है S-400 एयर डिफेंस सिस्टम. भारत ने इसे रूस से लिया है और इसे पाकिस्तान और चीन सीमा पर तैनात किया गया है. यह 400 किलोमीटर के दायरे में खतरे को ट्रैक करने और उसे खत्म करने में सक्षम है. S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को दुनिया का सबसे खतरनाक एयर डिफेंस भी माना जाता है. पाकिस्तान के बड़े हमलों को रोकने में इस सिस्टम का इस्तेमाल किया गया था.
यह भी पढ़ें: क्या मिसाइल भी हो सकती है हैक, जानें किस तरह हो सकता है यह काम?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















