कौन है वो आतंकी जो पहलगाम हमले के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग की हिट लिस्ट में हुआ शामिल, ये है काला चिट्ठा
Pahalgam Attack: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को धमकी दी गई है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि वो पाकिस्तान के एक ऐसे आतंकी को मारेंगे, जो लाख के बराबर है.

Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद से ही देशभर के लोगों में पाकिस्तान और वहां मौजूद आतंकियों को लेकर काफी ज्यादा गुस्सा भरा है. पूरा देश इस वक्त सरकार की तरफ से दिए जाने वाले जवाब का इंतजार कर रहा है, सोशल मीडिया पर लोग पाकिस्तान पर स्ट्राइक करने की मांग कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो चाहते हैं कि आतंक का जड़ से खात्मा कर दिया जाए. इसी बीच अब भारत के खतरनाक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने भी पाकिस्तान को धमकी दे डाली है. बिश्नोई गैंग की तरफ से पाकिस्तान को कहा गया है कि वो एक ऐसे शख्स की हत्या करेंगे, जो उनके लिए एक लाख के बराबर हो. इस धमकी के साथ आतंकी की फोटो भी लगाई गई है. ऐसे में जानते हैं कि ये आतंकी कौन है और इसने क्या-क्या अपराध किए हैं.
इस आतंकी को मारने की कही बात
दरअसल कश्मीर के पहलगाम में हमले के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से सोशल मीडिया पोस्ट किया गया, इस पोस्ट में आतंकी हाफिज सईद की तस्वीर लगाई गई है और इस पर क्रॉस लगाया गया है. पोस्ट में लिखा गया है कि "तुमने हमारे निर्दोष लोगों को मारा है, हम अब पाकिस्तान में घुसकर एक ऐसा आदमी मारेंगे जो एक लाख के बराबर होगा."
कौन है हाफिज सईद?
हाफिज सईद भारत के लिए मोस्ट वांटेड आतंकी है. हाफिज बड़े आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का मुखिया है. मुंबई में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड भी यही आतंकी है. इसके अलावा भारत पर होने वाले ज्यादातर आतंकी हमलों में हाफिज का हाथ होता है. पुलवामा में कई जवानों को एक साथ बम से उड़ाने की साजिश भी इसी आतंकी ने रची थी. भारत के अलावा दुनिया के कई देशों ने हाफिज को आतंकी घोषित किया है. भारत कई बार पाकिस्तान से इस आतंकी को सौंपने की मांग कर चुका है, लेकिन पाकिस्तान ने उसे पनाह दी हुई है.
कैसे काम करती है लॉरेंस बिश्नोई गैंग?
लॉरेंस बिश्नोई गैंग भारत के कई राज्यों में लगातार एक्टिव है. इस गैंग का सरगना लॉरेंस फिलहाल गुजरात की एक जेल में बंद है. हालांकि उसके गुर्गे लगातार हत्या और फिरौती जैसी चीजों को अंजाम देते रहे हैं. सलमान खान के घर पर फायरिंग से लेकर बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी इसी गैंग का नाम सामने आया. इसके अलावा पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या भी बिश्नोई गैंग ने ही करवाई थी. इसी हत्याकांड के बाद ये गैंग काफी ज्यादा चर्चा में आई थी. अब इस खूंखार गैंग की तरफ से पाकिस्तान को खुली धमकी दी गई है.
ये भी पढ़ें - अमेरिका ने क्या परमाणु हमले से पहले ली थी किसी की इजाजत? जानें देश को क्या हुआ था नुकसान
Source: IOCL






















