दुनिया में सबसे ज्यादा खाना खाने का रिकॉर्ड इस शख्स के नाम, रोटियां इतनी खाईं कि निपट जाएं 2-3 परिवार
दुनिया में खाने के शौकीन लोगों की कमी नहीं है. लेकिन एक शख्स ऐसे भी हैं जिन्होंने खाना खाने के मामले में रिकॉर्ड बनाया है. बिहार के रफीक इतनी रोटियां खाते हैं कि इतने में दो से चार घर आसानी से पल जाए

दुनिया में खाने पीने वाले लोगों के कमी नहीं है कई लोग ऐसे हैं जो अपने इसी खान-पान से वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लेते हैं. आपने कई तरह के रिकॉर्ड तो सुने होंगे, जैसे कि सबसे ऊंची बिल्डिंग बनाना या बड़ी रोटी बनाना, सबसे बड़े किसी सब्जी की खेती करना, लंबी नदी पार करना या फिर सबसे तेज दौड़ना. लेकिन क्या आपने कभी सबसे ज्यादा रोटी खाने के रिकॉर्ड के बारे में सुना है जो आपको हैरान कर दें? जी हां बिहार के कटिहार के रहने वाले एक शख्स कि अगर आप ईटिंग हैबिट सुनेंगे तो हैरान रह जाएंगे. ये शख्स इतनी रोटी खाते हैं कि इतने में तो दो- चार परिवार का पेट पल जाए. आइये जानते हैं कौन हैं वो शख्स और इतना खाना आखिर खा कैसे लेते हैं.
खाने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
बिहार के कटिहार जिले के मोहम्मद रफीक अदनान अपनी असाधारण खुराक के लिए चर्चा में हैं. रफीक की उम्र सिर्फ 30 साल है और ये एक दिन में 3 किलो चावल, 4 लीटर दूध, 80 से 100 रोटियां, इतना ही नहीं 2 किलो मटन या चिक और डेढ़ से दो किलो मछली खा लेते हैं. इतनी ज्यादा डाइट के चलते इनका वजन लगभग 200 किलो है. बता दें कि उनका ये वजन उनके ईटिंग डिसऑर्डर के कारण हुआ है. अपने मोटापे और ईटिंग हैबिट के कारण ये पूरे कटिहार में मशहूर हैं.
घर नहीं बुलाते लोग
बता दें कि रफीक बुलिमिया नर्वोसा नामक खाने की बीमारी से पीड़ित हैं. जिसके कारण वे अत्यधिक मात्रा में भोजन करते हैं. इस वजह से उन्हें सामाजिक और शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है जैसे कि लोग उन्हें दावत में बुलाने से हिचकते हैं और उनका मोटापा उनके लिए स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर रहा है. भारी वजन के चलते रफीक ज्यादा चल फिर नहीं पाते वजन के चलते भारी भरकम बुलेट ली लेकिन वो भी इनका वजन संभाल नहीं पाती. हालांकि रफीक ने अपनी इस बीमारी के बारे में डॉक्टरों से संपर्क किया लेकिन सबकुछ बेअसर रहा.
कर ली दूसरी शादी
बता दें कि रफीक का वजन उनके लिए परेशानी का कारण बना है. रफीक की दो शादी हुई है. परिवार का कहना है कि उनकी पहली बीवी उनका पेट की भूख नहीं मिटा पाई तो दूसरी शादी कर ली. पेशे से अनाज व्यवसायी रफीक को इस बीमारी के चलते कोई संतान भी नहीं है. आसपास के लोग और रिश्तेदार भी उन्हें घर बुलाने से डरते हैं.
इसे भी पढ़ें- भारत के इस बैंक में पड़ी थी सबसे बड़ी डकैती, फिल्मी स्टाइल में लूटे गए थे इतने रुपये
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















