बाबा वेंगा या नास्त्रेदमस नहीं, जापान की इस महिला ने कर दी थी तबाही की सटीक भविष्यवाणी
Japanese Women Predicted Tsunami: भविष्यवक्ता आने वाली तबाही के बारे में भी चेतावनी देते रहते हैं. जापान में भी एक महिला भविष्यवक्ता हुई हैं, जिन्होंने इस साल होने वाली तबाही के बारे में बताया है.

पिछले कुछ वक्त से धरती पर कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है, जिसकी उम्मीद शायद किसी ने न की हो. जैसे कि कोविड-19 में लाखों लोगों की मौत, हाल ही में म्यांमार में आया भूकंप, जिसमें हजारों लोगों ने अपनी जान गंवाई. लगातार एक के बाद एक तबाही मच ही रही है, जिससे यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर धरती पर अचानक से सब क्या हो रहा है. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि धरती पर अभी जो आप घटनाएं देख रहे हैं, इन सबके बारे में सालों पहले भविष्यवाणी की जा चुकी है. जापान की एक महिला के बारे में भी कहा जाता है, उसने सालों पहले भविष्य में होने वाली तबाही की भविष्यवाणी की है. चलिए इस महिला के बारे में जानते हैं.
महिला ने अपनी किताब में किया तबाही का जिक्र
अगर आपको भी भविष्य के बारे में जानने में मजा आता है तो आपने बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस जैसे भविष्यवक्ताओं के बारे में तो जरूर सुना होगा. इन भविष्यवक्ताओं ने सालों बाद होने वाली तबाही के बारे में काफी पहले अपनी किताबों में लिख दिया था. इसी तरह जापान में भी एक महिला हुआ करती थी, जिसको लेकर वहां के लोगों का कहना था कि उनको भविष्य में होने वाली चीजें दिखाई देती हैं. महिला का नाम है रयो तत्सुकि, जिन्होंने 1999 में अपनी किताब पब्लिश की थी और उसमें उन्होंने कोरोना को लेकर भी भविष्यवाणी की थी.
कब आएगी तबाही
रयो तत्सुकि ने साल 2025 के बारे में भी काफी कुछ लिखा है, जो कि अगर सच हो जाए तो धरती पर तबाही निश्चित है. जापानी महिला की इस किताब की मानें तो साल 2025 में सुनामी जुलाई महीने में आ सकती है और यह तूफान भयंकर तबाही मचाएगी. सिर्फ इतना ही नहीं इस किताब में यह भी लिखा है कि 2025 में आने वाली सुनामी साल 2011 में जापान में आई सुनामी से ज्यादा खतरनाक होगी और यह बहुत तबाही मचाने वाला है.
कहां-कहां मचेगा कहर
रयो तत्सुकि की किताब में यह भी लिखा है कि सुनामी सिर्फ जापान में कहर नहीं मचाएगी, बल्कि इसका असर फिलीपीन, इंडोनेशिया, ताइवान में भी देखने को मिलेगा. अगर यह सच होता है तो बड़ी संख्या में जान-माल का नुकसान होना तय माना जा रहा है. रयो की भविष्यवाणी को लेकर चिंता इसलिए भी जताई जा रही है, क्योंकि उनकी पिछली कुछ बातें सच हुई हैं. उन्होंने जापान के कोबे में सुनामी की बात कही थी, जो कि सच हुई थी. इसमें करीब 6000 लोगों की मौत हुई थी. इसके अलावा उन्होंने साल 2011 में भी जापान में सुनामी की बात कही थी.
यह भी पढ़ें: IMD ने जारी किया हीटवेव का बड़ा अलर्ट, जानें कैसे पता चलता है पड़ने वाली है भयंकर गर्मी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















