भारत में कुंवारी लड़कियां ज्यादा हैं या पाकिस्तान में? आबादी के हिसाब से जान लें आंकड़ा
भारत और पाकिस्तान में पिछले कुछ सालों में शादी न करने का चलन काफी तेजी से बढ़ा है.चलिए, आपको बताते हैं कि किस देश में सबसे ज्यादा कुंवारी लड़कियां हैं.

शादी न करने का ट्रेंड काफी तेजी से साथ बढ़ रहा है. यह सिर्फ एक देश या एक महाद्वीप की बात नहीं है बल्कि दुनिया के तमाम देशों में ऐसे मामले देखने को मिल रहे हैं, जहां महिलाएं शादी करने की जगह अकेले जीवन जीना ज्यादा पसंद कर रही हैं. चलिए, आपको बताते हैं कि भारत या पाकिस्तान में शादी न करने के मामले सबसे ज्यादा किस देश में देखे जाते हैं, क्योंकि दोनों देश की संस्कृति काफी मिलती जुलती है तो आपको समझने में काफी आसानी होगी.
किस देश में सबसे ज्यादा कुंवारी लड़कियां
भारत में शादी न करने वालों की आबादी में काफी तेजी के साथ इजाफा हुआ है. National Statistical Office के आंकड़ों के अनुसार, 15 साल से 29 साल के बीच युवाओ में शादी न करने का ट्रेंड बढ़ा है. अगर पुरुषों में शादी न करने का आंकड़ा देखें तो यह साल 2011 में यह 20.8 प्रतिशत के आसपास था, जो साल 2019 में बढ़कर 26.1 प्रतिशत के आसपास हो गया है. महिलाओं में यह आंकड़ा साल 2011 के दौरान 13.5 प्रतिशत के आसपास था, वहीं साल 2019 में यह आंकड़ा बढ़कर 19.9 प्रतिशत पहुंच गया. अगर पाकिस्तान में शादी न करने का आंकड़ा देखें तो यूएन के एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में ऐसी 1 करोड़ महिलाएं हैं जिनकी उम्र 35 साल से अधिक हो गई है, लेकिन अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है. ResearchGate पर प्रकाशित qualitative अध्ययन में यह पता चला है कि पाकिस्तान में 15 साल से लेकर 49 साल तक की 35 प्रतिशत ऐसी महिलाएं हैं जिन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. वहीं पाकिस्तान के अंदर शादी न करने वाले पुरुषों का आंकड़ा 49 प्रतिशत के आसपास है.
कौन सा देश नंबर एक पर
अगर शादी न करने का ट्रेंड देखा जाए तो इसमें पाकिस्तान भारत को मात देता नजर आ रहा है. पाकिस्तान में अकेले रहने का ट्रेंड काफी तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है. दरअसल, इसके पीछे कई तरह के कारण भी हैं. पहला कारण यह है कि महिलाएं अब खुद कमा रही हैं, जिससे उन्हें शादी जैसे सामाजिक-सुरक्षा ढांचे की उतनी जरूरत महसूस नहीं होती.
खुद की लाइफ एंजॉय करने के लिए वे शादी जैसे किसी बंधन से खुद को दूर कर रही हैं. कई महिलाएं अपने आस-पास असफल शादियां देखती हैं . घरेलू हिंसा, तलाक आदि के मामलों के चलते शादी से डरती हैं. पाकिस्तान एक ऐसा देश है जहां आज भी महिलाओं को खुलकर जीने की आजादी नहीं है. वहां कई ऐसी खबरें निकलकर सामने आईं हैं जिसमें भीड़ ने महिलाओं को घेरकर बदसलूकी की है. कई ऐसी टिक टॉकर थीं जिनके कपड़े तक फाड़ दिए गए. यही सब कारण है, जिसके चलते पाकिस्तान की महिलाएं शादी से दूरी बना रही हैं.
इसे भी पढ़ें- इन राज्यों में आदमियों से ज्यादा शराब पीती हैं महिलाएं, हैरान कर देंगे आंकड़े
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















