Road That Disappears Twice A Day: वो रहस्यमयी सड़क जो दिन में सिर्फ दो घंटे दिखाई देती है, फिर कहां हो जाती है गायब
Road That Disappears Twice A Day: दुनिया में कई अजीबो-गरीब चीजें हैं. एक ऐसी ही अजीब सी सड़क है जो कि सिर्फ दो घंटे के लिए दिखाई देती है और फिर दो घंटे के बाद गायब हो जाती है.

Road That Disappears Twice A Day: सोचिए कि चलने के लिए अगर दुनिया में रास्ता ही न हो तो इंसान कैसे चलेगा. पहले के समय में तो सड़कें नहीं हुआ करती थीं, लेकिन आज के दौर में तो इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. लेकिन दुनिया में एक सड़क ऐसी भी है जो कि सिर्फ दो घंटे के लिए खुलती है और उसके बाद यह गायब हो जाती है. आम आदमी के लिए यह एक रहस्य हो सकता है, लेकिन यह जहां पर स्थित है वहां के लोगों के लिए यह सामान्य बात है. चलिए इसके बारे में जानते हैं.
इस सड़क को किस नाम से जानते हैं
यूरोपियन देश फ्रांस में एक ऐसी सड़क है, जिसको कि वहां के लोग रोजाना इस्तेमाल करते हैं, लेकिन वो सिर्फ दो घंटे के लिए ही इस पर से निकल पाते हैं. दो घंटे के बाद तो इस सड़क को खोजना भी नामुमकिन हो जाता है. यह सड़क फ्रांस के अटलांटिक कोस्ट पर नोइरमौटीयर आइलैंड को मेनलैंड से जोड़ने का काम करती है. इसको पैसेज टू गोइस के नाम से जाना जाता है. फ्रांस की भाषा में गोइस का अर्थ होता है जूते गीले करते हुए रोड क्रॉस करना.
कैसे बनी यह सड़क
पैसेज टू गोइस की लंबाई 4.5 किलोमीटर है. इसको पहली बार फ्रांस के नक्शे पर 1701 में देखा गया था. पहले के समय में इस सड़क को पार करना इसलिए खतरनाक माना जाता था, क्योंकि तब ये सिर्फ दो घंटे के लिए दिखती थी और लोगों को इसके बारे में कम जानकारी थी. फिर ज्वार की वजह से जब समुद्र में पानी की लहरें बढ़ती हैं, तब यह सड़क पानी में डूब जाती है. पहले के जमाने में आइलैंड तक जाने के लिए नावों का इस्तेमाल होता था, लेकिन धीरे-धीरे इसमें गाद जमा होने लगी तो यह एक सड़क बन गई.
2 घंटे बाद कहां चली जाती है सड़क
वैसे जब यह सड़क पानी में डूबती है तो 13 फीट नीचे चली जाती है और इसे दुर्घनाओं की सड़क कहा जाता है. समुद्र के बीचोंबीच स्थित इस सड़क को देखने के लिए हर साल बड़ी तादात में टूरिस्ट आते हैं. उनके लिए यह किसी रोमांच से कम नहीं है. टूरिस्ट इस सड़क पर गाड़ी चलाकर एडवेंचर का मजा लेते हैं.
Source: IOCL