पढ़े लिखे या अनपढ़, किस तरह के लोग ज्यादा छोड़ते हैं अपना धर्म? जान लीजिए जवाब
People Leave Their Religion: दुनिया में धर्म छोड़ने वालों की तादात बढ़ती जा रही है. चलिए जानें कि पढ़े-लिखे लोग ज्यादा अपना धर्म छोड़ रहे हैं या फिर अनपढ़.

हमारे देश में धर्म परिवर्तन एक बड़ा और गंभीर मुद्दा है. यहां पर अक्सर धर्मांतरण को लेकर सवाल उठाए जाते रहे हैं. कुछ दिन पहले प्यू रिसर्च सेंटर की एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें लोगों के धर्म परिवर्तन के आंकड़े चौंकाने वाले हैं. किसी मजहब में यकीन न करने वाले या फिर नास्तिकता की ओर बढ़ने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है और इसमें ईसाई धर्म सबसे आगे है. वहीं दूसरे नंबर पर बौद्ध धर्म शामिल है. हालांकि इस मामले में हिंदू और मुसलमानों की संख्या कम ही है. चलिए जानें कि कितने पढ़े-लिखे और कितने अनपढ़ों ने अपना धर्म छोड़ा है.
कितने हिंदुओं ने छोड़ा धर्म
धर्म परिवर्तन करना या धर्म छोड़कर नास्तिक बन जाना यह किसी शख्स का अपना निजी फैसला होता है. भारत या फिर अन्य देशों से अमेरिका में जाकर बसे हिंदुओं पर हुए सर्वे की मानें तो तकरीबन 18 फीसदी ऐसे लोग थे जिन्होंने अपना वह धर्म छोड़ दिया जिसमें उनका जन्म हुआ था. ऐसे लोग नास्तिक कहलाना पसंद करते हैं. अपना धर्म छोड़ने वाले लोगों की बात की जाए तो इसमें सबसे ज्यादा धर्म छोड़ने वालों का आंकड़ा पढ़े-लिखे युवाओं का है.
कितने पढ़े-लिखे बन गए नास्तिक
अगर लैंगिक आधार पर देखा जाए तो धर्म छोड़ने वालों में बड़ी संख्या पुरुषों की है, वहीं महिलाएं अपनी जन्मजात धर्म पर कायम हैं. स्पेन, जर्मनी, स्वीडन, अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली जैसे देशों में ईसाई समुदाय के लोग तेजी से अपना धर्म छोड़ रहे हैं और इन देशों में पढ़े-लिखे लोगों की संख्या ज्यादा है. वहीं इस लिस्ट में अनपढ़ लोगों की संख्या कम ही है. जो लोग अपने धर्म से नाता तोड़ लेते हैं वे ज्यादातर नास्तिक कहलाना पसंद करते हैं.
धर्म छोड़ने वालों में भारत का कितना नंबर
दुनिया में बड़ी तादात में धर्म छोड़ने वालों में पढ़े-लिखे लोग ज्यादा हैं. धर्म परिवर्तन ईसाई और बौद्ध धर्म में ज्यादा हुआ है. दक्षिण कोरिया तो ऐसा देश है जहां पर करीब 50 फीसदी लोग अपना धर्म छोड़ चुके हैं. इसके बाद स्पेन, कनाडा, स्वीडन और नीदरलैंड का नाम है. भारत में धर्म परिवर्तन करने वालों का आंकड़ा महज 2 फीसदी है.
यह भी पढ़ें: कितनी महंगी पड़ेगी दिल्ली में नकली बारिश, खर्च जानकर हैरान रह जाएंगे आप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















