Countries Give Offers To Have Kids: आंध्र प्रदेश की तरह इन देशों में भी बच्चा पैदा करने पर मिलता है बंपर इनाम, कपल्स को भी दिए जाते हैं ऑफर
Countries Give Offers To Have Kids: आंध्र प्रदेश में तीसरा बच्चा पैदा करने पर सरकार इनाम दे रही है. हालांकि आंध्र प्रदेश ऐसा करने वाला पहला नहीं है, कई देश ऐसे भी हैं जहां सरकार बच्चे पैदा करने के लिए इनाम देती है.

Countries Give Offers To Have Kids: भारत दुनिया में बड़ी आबादी वाला देश है. यहां की जनसंख्या सबसे ज्यादा है. यही वजह है कि हमारे देश की सरकारों ने पिछले कई सालों में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर तमाम कार्यक्रम चलाए हैं और लोगों को जागरूक किया है. इससे आबादी पर लगाम भी लगा है. लेकिन साउथ में पिछले कुछ वक्त से ज्यादा बच्चे पैदा करने का नारा लगाया जा रहा है. अब हाल ही में आंध्र प्रदेश के तेलुगु दशम पार्टी के सांसद कालीसेट्टी अप्पाला नायडू ने महिला दिवस के मौके पर घोषणा की है कि अगर कोई महिला तीसरे बच्चे को जन्म देती है, तो उसे इनाम मिलेगा. अगर लड़की पैदा हुई तो 50,000 रुपये, वहीं लड़का हुआ तो एक गाय दी जाएगी. इससे पूरे आंध्र प्रदेश में बहस छिड़ी हुई है.
हालांकि आंध्र प्रदेश ऐसा करने वाला पहला राज्य नहीं है. दुनिया में ऐसे कई देश हैं जो कि जनसंख्या बढ़ाने के लिए लोगों को लुभावने ऑफर दे रहे हैं और बच्चा पैदा होने पर इन देशों में इनाम भी दिया जाता है. चलिए इनके बारे में आपको बताएं.
जापान
इस लिस्ट में पहला नाम जापान का है. जापान में आबादी बूढ़ी हो रही है और सरकारों को काम कराने के लिए यंग पॉपुलेशन की जरूरत है. ऐसे में आबादी बढ़ाने के लिए यहां की सरकार का कहना है कि यहां की राजधानी में रहने वाले सभी बच्चों को सरकार चिल्ड्रेन फर्स्ट पॉलिसी के तहत 5000 येन यानि 2946.82 रुपये प्रति महीने देती है.
जर्मनी
2023 में आई अपडेटेड चाइल्ड पॉलिसी के अनुसार पैरेंट्स को हर महीने एक बच्चे के लिए 250 यूरो यानि 23,572 रुपये मिलते हैं, भले ही वो बच्चे पहले और दूसरे हों. हालांकि पहले दो बच्चे के लिए 219 यूरो से बढ़कर 250 यूरो हो जाते हैं.
फिनलैंड
इस देश में साल 2013 से लेस्टिजारवी नगरपालिका में बेबी बोनस की शुरुआत की गई थी. इस पॉलिसी के तहत पैदा होने वाले बच्चों के लिए करीब 7 लाख 86 लाख रुपये दिए जाते हैं. इस देश में इस तरीके से जनसंख्या को बढ़ावा दिया जा रहा है.
आइसलैंड
आइसलैंड में सरकार परिवार की मासिक आय का मूल्यांकन करते हैं. जिससे बच्चे के जीवन के पहले 18 सालों के दौरान उनकी सैलरी को 80% बढ़ाया जाता है.
नॉर्वे
नॉर्वे में बच्चे पैदा करने के जन्म के एक महीने के बाद पैरेंट्स को बेहतरीन प्रोत्साहन मिलता है. सरकार बच्चे के दो साल के होने तक हर महीने 6000 क्राउन का भुगतान करती है. उसके बाद ये घटकर 1000 क्राउन कर दिया जाता है.
फ्रांस
फ्रांस भी इस लिस्ट में शामिल है. यहां भी सरकार बच्चा पैदा करने के लिए पैसा देती है. कैस डेस एलोकेशन्स फैमिलियालेस की मदद से गर्भधारण के 28वें हफ्ते के बाद लगभग 900 यूरो दिए जाते हैं. साथ ही 16 हफ्ते की पेड मैटरनिटी लीव भी दी जाती है. वहीं जो लोग बच्चा गोद लेना चाहते हैं उनके लिए हर महीने 180 यूरो दिए जाते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























