एक्सप्लोरर
इस नए साल से ये यूजर्स WhatsApp नहीं चला सकेंगे
1/8

आपको बता दें कि बदलते वक्त में हर महीने व्हाट्सएप नए फीचर अपने यूजर्स के लिए उतारता है. ऐसे में कंपनी पुराने ओएस पर इन नए अपडेट को उपलब्ध नहीं करा पाती और अब ये ओएस एप सपोर्टिव भी नहीं होंगे.
2/8

ऐसे में अगर आप इन स्मार्टफोन य़ा ओएस पर व्हाट्सएप चला रहे हैं तो आप अपना ओएस अपग्रेड कर लें तभी एम का मजा ले पाएंगे.
3/8

व्हाट्सएप ने अपने ब्लॉग पोस्ट में जानकारी दी है कि ब्लैकबेरी ऑपरेटिंग सिस्टम, ब्लैकबेरी 10 और विंडोज फोन 8.0 ओएस पर व्हाट्सएप 31 दिसंबर 2017 के बाद काम करना बंद कर देगा. यानी इस ओएस वाले यूजर नए साल पर व्हाट्सएप नहीं इस्तेमाल कर पाएंगे.
4/8

आपको बता दें कि व्हाट्सएप ने इन दोनों ओएस प्लेटफॉर्म सपोर्ट को इस साल जून से बढ़ा कर दिसंबर 2017 कर दिया था. इसके अलावा एप नोकिया S40 फोन को भी सपोर्ट नहीं करेगा.
5/8

खास बात ये है कि कुछ एंड्रॉयड के पुराने वर्जन के यूजर्स भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. जो यूजर एंड्रॉयड 2.3.7 जिंजरब्रेड या उससे पुराने ओएस का इस्तेमाल कर रहे हैं वो 1 फरवरी 2020 के बाद व्हाट्सएप नहीं चला पाएंगे.
6/8

WhatsApp ने कहा, ''हम नए ओएस वर्जन में अपग्रेड करने की सिफारिश करते हैं, जिसमें 4.0 या उससे ऊपर का एंड्रायड, 7 या उससे ऊपर का आईओएस, या 8.1 या इससे ऊपर का विंडोज वर्जन शामिल है, ताकि आप WhatsApp का इस्तेमाल जारी रख सकें."
7/8

व्हाट्सएप ने बताया है कि वह इन प्लेटफॉर्म के लिए नए फीचर डेवेलप नहीं कर रहा है ऐसे में कुछ फीचर्स कभी भी काम करना बंद कर सकते हैं. ये प्लेटफॉर्म इतने सक्षम नहीं हैं जो ऐप के फीचर्स को भविष्य में संभाल सकें. ऐसे में इसपर एप सपोर्टिव नहीं होगा.
8/8

दुनिया का सबसे पॉपुलर इंस्टेंट मेसेजिंग एप व्हाट्सएप यूजर्स के लिए बेहद ये बड़ी खबर है. 31 दिसंबर 2017 के बाद यानी एक जनवरी 2018 से व्हाट्सएप खास स्मार्टफोन और ऑपरेटिंग सिस्टम पर सपोर्ट नहीं करेगा.
Published at : 30 Dec 2017 09:54 PM (IST)
View More
Source: IOCL





















