एक्सप्लोरर
शुरु हुआ JioPhone का बीटा ट्रायल और प्री-बुकिंग, जानें अब आपको क्या करना होगा?
1/11

साथ ही कंपनी ने 153 रुपये का नया टैरिफ प्लान उतारा है. जिसमें दावा किया गया कि अनलिमिटेड डेटा और कॉल मिलेगी.
2/11

इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि ये वॉयस कमांड पर चलता है. वॉयस कमांड के जरिए इस फोन में कल, मैसेज, और गूगल सर्च किया जा सकता है. फोन में जियो सिनेमा और जियो म्यूजिक एप पहले से डाउनलोड होगा. जियो की तरफ से लॉन्च किया गया फीचर फोन मल्टीमीडिया खूबियों से लैस होगा. फोन में 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है जो कि न्यूमेरिक कीबोर्ड से ऑपरेट होगा.
3/11

जो अभी जियोफोन के लिए प्री बुकिंग करेंगे उम्मीद है कि सितंबर के पहले हफ्ते में उन्हें उनका जियोफोन मिल जाएगा. हालांकि इस फोन की कितनी यनिट की बुकिंग होगी इसके मुताबिक इसकी उपलब्धता में बदलाव भी संभव है.
4/11

बीटा टेस्टिंग का मतलब होता है कि कंपनी अपने फोन या प्रोडक्ट को एक खास ग्रुप को देती है जो इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल करके देखते हैं. ग्राहकों के लिए ऑपचारिक तौर पर ये फोन सितंबर के पहले हफ्ते में उपलब्ध होगा.
5/11

इसका मतलब है कि आप पूरे देश में एक आधार नंबर पर एक ही जियोफोन बुक कर सकेंगें. आपके आधार से आपकी जानकारी लेकर रिटेलर की ओर से आपको एक टोकन जारी दिया जाएगा. ये टोकन नंबर आपको फोन लेते समय देना होगा.
6/11

ये कॉपी आपको अपने करीबी ऑथराइज्ड रिटेलर या जियो आउटलेट पर देनी होगी. एक खास बात ये है कि एक आधार नंबर पर एक ही जियो फोन बुक किया जा सकता है.
7/11

इसे बुक करने के लिए आपको अपने डॉक्यूमेंट देने होंगे. जियो फोन की बुकिंग लिए यूजर को आधार की एक कॉपी देनी होगी.
8/11

रिलायंस की 40 वीं एजीएम में जियोफोन को लॉन्च किया गया और इसे 0 इफेक्टिव कीमत में उतारा गया है जो 1500 के रिफंडेबल सेक्योरिटी के साथ आएगा. जियो फोन को पाने के लिए कस्टमर को 1500 रुपये का सेक्योरिटी अमाउंट देना होगा जो 36 महीने या तीन साल के बाद रिफंडेबल होगा.
9/11

मंगलवार से रिलायंस के जियोफोन का बीटा ट्रायल शुरु हो चुका है. 21 जुलाई को रिलायंस ने अपनी AGM में जियोफोन का ऐलान किया था.
10/11

इसके साथ ही ऑफलाइन रिटेलरों ने जियोफोन के प्री-ऑर्डर लेने शुरु कर दिए हैं. दिल्ली-एनसीआर के कुछ स्टोर्स पर जियोफोन प्री-बुक किए जा सकते हैं.
11/11

ऑफलाइन रिटेलरों ने जियोफोन के प्री-ऑर्डर लेने शुरु कर दिए हैं.दिल्ली-एनसीआर के कुछ स्टोर्स पर जियोफोन प्री-बुक किए जा सकते हैं. 24 अगस्त से ऑनलाइन इसकी प्री बुकिंग शुरु होगी.
Published at : 16 Aug 2017 09:37 AM (IST)
View More
Source: IOCL





















