एक्सप्लोरर
Airtel Vs Jio Vs Vodafone: ये हैं हर दिन 2GB डेटा वाले प्लान
1/7

इस प्लान में पहले 1.5 जीबी डेटा मिल रहा था लेकिन कंपनी ने इसे रिवाइज करके 500 एमबी डेटा ज्यादा देने का फैसला किया. अब इस प्लान में 2 जीबी डेटा हर दिन मिलता.
2/7

एयरटेल 349 रु. प्लानः जियो को टक्कर देते हुए अब एयरटेल ने अपने 349 को रिवाइज किया है. एयरटेल ने इस प्लान को फिर रिवाइज किया है. अब इस प्लान में हर दिन 2 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल और 100 मैसेज दिए जाएंगे. ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आएगा. अब इस प्लान में 56 जीबी 4G डेटा मिलेगा.
3/7

इसके साथ ही वॉयस कॉल भी यूजर को दी जा रही है. यूजर के लिए ये कॉल अनलिमिटेड नहीं होंगी. इसमें हर दिन यूजर 250 मिनट फ्री कॉल कर सकता है. वहीं एक हफ्ते के लिए ये लिमिट 1000 मिनट रखी गई है.
4/7

वोडाफोन 348 प्लान: एयरटेल और रिलायंस जियो हर दिन नए टैरिफ प्लान लेकर आ रहे हैं. ऐसे में वोडाफोन पीछे ना रहते हुए नया टैरिफ प्लान लेकर आया है. इस प्लान में यूजर को 56 जीबी डेटा और वॉयस कॉल दी जाएगी. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है और ये 348 रुपये कीमत में आता है. वोडाफोन इंडिया 2 जीबी डेटा हर दिन यूजर को दे रहा है.
5/7

इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिन ही दी गई है. इस प्लान का फायदा जियो के प्राइम सब्सक्राइबर ही उठा सकते हैं.
6/7

जियो 299 रु. प्लानः जियो ने नए हैप्पी न्यू ईयर 2018 प्लान का ऐलान किया है. जिसके तहत 299 रुपये का टैरिफ प्लान उतारा गया है. 299 रुपये के प्लान उतारा गया है जिसमें हर दिन 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और अमलिमिटेड मैसेज मिलेगा.
7/7

नया साल दस्तक देने को है ऐसे में सभी टेलीकॉम कंपनियां नए टैरिफ प्लान लेकर आ गई है. ऩए साल पर आपको कौन सा रिचार्ज लेना चाहिए इसे लेकर अगर आपको कोई कंफ्यूजन है तो यहां हम आपकी इस कंफ्यूजन को दूर कर रहे हैं. एयरटेल , वोडाफोन , जियो के ये प्लान हर दिन 2 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आते हैं. जानें कौन सी कंपनी कितनी कंपनी में दे रही है ये प्लान.
Published at : 26 Dec 2017 10:16 PM (IST)
View More
Source: IOCL





















