एक्सप्लोरर
Jio Effect: एयरसेल लाया धमाकेदार टैरिफ प्लान, 88 रुपये में डेटा और अनलिमिटेड कॉल
1/7

एयरसेल ने 143 रुपये का एक टैरिफ प्लान भी उतारा है. इसमें 2 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल मिल रही है इसके अलावा कस्टमर को 100 मैसेज दिए जाएंगे. इस प्लान में वॉयस कॉल के लिए 250 मिनट प्रतिदिन और 1000 मिनट एक हफ्ते की लिमिट रखी गई है. इसकी वैलिडिटी 28 दिन होगी.
2/7

348 रुपये वाले प्लान में एयरसेल 84 दिनों के लिए हर दिन 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑफर दे रहा है. इस प्लान में वॉयस कॉल के लिए 300 मिनट प्रतिदिन और 1200 मिनट एक हफ्ते की लिमिट रखी गई है.
3/7

अब 104 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इससे रीचार्ज कराने पर ग्राहक साल भर के लिए 20 पैसे प्रति मिनट की दर से कॉल कर पाएंगे.
4/7

इसके अलावा कंपनी ने 199 रुपये के प्लान में भी कस्टमर को 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड लोकल -एसटीडी कॉल मिलेगी. यहां खास बात य है कि इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है.
5/7

88 रुपये की बात करें तो इसमें यूजर को 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी सात दिनों के लिए होगी. ये अनलिमिटेड कॉल लोकल और एसटीडी दोनों ही नंबर पर मिल रही है.
6/7

एयरसेल के तीन नए प्रीपेड प्लान 88 रुपये, 104 रुपये और 199 रुपये कीमत के साथ आते हैं और ग्राहक इस टैरिफ का रिचार्ज ऑनलाइन या कंपनी आउटलेट पर जाकर करवा सकते हैं.
7/7

टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो का असर बाकी कंपनियों पर तेजी से छा रहा है. सस्ते टैरिफ प्लान की इस दौड़ में एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के बाद अब एयरसेल भी शामिल हो गया है. अपने ग्राहकों के लुभान के लिए कंपनी ने तीन नए प्लान उतारे हैं.
Published at : 22 Nov 2017 10:05 AM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL





















