अगर किसी में दिख रहे हों ये लक्षण, तो हो सकता है कोरोना!
कोरोना वायरस के लक्षण को लेकर अब डॉक्टर कमोबेश एक सी बात पर सहमत हो गए हैं और उसके कुछ कॉमन लक्षण की बात करने लगे हैं.

कोरोना की वजह से दुनिया में करीब 70,000 मौतें हुई हैं. भारत में भी ये आंकड़ा 100 को पार कर गया है. और जैसे-जैसे आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, आम लोगों में दहशत बढ़ती जा रही है. वो मामूली बीमारी को भी कोरोना से जोड़कर देखने लगे हैं. किसी को कोरोना है या नहीं, इसका अंतिम फैसला तो लैब में ही हो सकता है, लेकिन कुछ सामान्य लक्षण हैं, जिनके आधार पर कोरोना संदिग्ध की पहचान की जा सकती है.
सूखी खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ ये कोरोना के सामान्य से लक्षण हैं. अगर किसी में ये लक्षण दिख रहे हों, तो उसे तुरंत ही हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर मदद मांगनी चाहिए और खुद की जांच के लिए कहना चाहिए. इसके अलावा अगर इन लक्षणों के साथ ही अगर खाना पचने में दिक्कत हो रही हो तो ये भी कोरोना का लक्षण हो सकता है. मुंह का स्वाद खराब होना या फिर सूंघने की क्षमता का कम होते जाना भी कोरोना का लक्षण हो सकता है. उठने-बैठने में दिक्कत हो या फिर बेहोशी जैसी नज़र आने लगे और इसके साथ ही होंट सूखने लगे हों और सीने में दर्द की शिकायत तो ये भी कोरोना संक्रमण का लक्षण हो सकता है. बुखार, थकान और मांसपेशियों में दर्द भी कोरोना के लक्षण हो सकते हैं.
आम तौर पर कोरोना के लक्षण सामने आने में पांच से 14 दिनों का वक्त लग रहा है. इस बीच अगर किसी में ये लक्षण दिख रहे हों, तो उसे तुरंत ही नज़दीकी कोरोना टेस्टिंग सेंटर से संपर्क करना चाहिए या फिर कोरोना कॉल सेंटर पर फोन करके खुद के लिए मदद मांगनी चाहिए. इसमें किसी भी तरह की देर आपकी और आपके जानने वालों की जान को खतरे में डाल सकती है.
Source: IOCL






















